Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Dec, 2025 03:30 PM
Shukra Parivartan 2025: 29 नवंबर को शुक्र अनुराधा नक्षत्र में आ गए हैं जो शनि का नक्षत्र है। शुक्र और शनि आपस में भीतर ग्रह हैं और जब भी यह दोनों ग्रह एक-दूसरे के नक्षत्र में आते हैं तो गजब की कामयाबी देते हैं। शनि को हमारे नवग्रह में न्याय का देवता...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shukra Parivartan 2025: 29 नवंबर को शुक्र अनुराधा नक्षत्र में आ गए हैं जो शनि का नक्षत्र है। शुक्र और शनि आपस में भीतर ग्रह हैं और जब भी यह दोनों ग्रह एक-दूसरे के नक्षत्र में आते हैं तो गजब की कामयाबी देते हैं। शनि को हमारे नवग्रह में न्याय का देवता कहा जाता है, जबकि शुक्र को सुख समृद्धि भोग विलास और ऐश्वर्या का कारक माना जाता है। मैटेरियलिस्टिक और लग्जरी लाइफ का प्रतीक माना जाता है, प्रेम और रोमांस का प्रतीक माना जाता है। 26 नवंबर को शुक्र ग्रह अपनी राशि बदलकर मंगल की वृश्चिक राशि में आए थे और अब शुक्र अपने मित्र शनि के नक्षत्र में आ गए हैं तो निश्चित रूप से शुक्र और पावरफुल हो गए हैं- ऐसे में एक नहीं दो नहीं बल्कि कुल 5 राशियों को इसका लाभ मिलने वाला है। शुक्र अब नक्षत्र परिवर्तन करके जिन राशियों को गजब की कामयाबी देने वाले हैं।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के कई अटके हुए काम अब रॉकेट के रफ्तार से आगे बढ़ते चले जाएंगे। अगर कोई कर्ज के बोझ से आप दबे हैं तो कर्ज मुक्ति का रास्ता भी निकलेगा, आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। इनकम के नए साधन बनेंगे। बिजनेस को आगे बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे और आपके लव लाइफ भी बेहतर होती चली जाएगी।
कन्या राशि:
कन्या राशि वालों के अटके हुए काम तेजी से बनने लगेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से लाभ होगा। पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने के योग बनेंगे। कार्य स्थल पर दबदबा बढ़ेगा, विदेश जाने की कोई फाइल लगाई है तो अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बेहतर होगी. प्रेम और रोमांस के मौके भी मिलेंगे और लव लाइफ बेहतर होगी। पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिलेगा और विदेश से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में इस समय शुक्र गोचर कर रहे हैं और अब शनि के नक्षत्र में आकर वह और पावरफुल हो रहे हैं। वृश्चिक राशि वाले बिजनेस और करियर में तेजी से आगे बढ़ेंगे। बिजनेस में को बड़ी डील फाइनल करने में कामयाब रह सकते हैं। अगर नौकरी करते हैं तो प्रमोशन का योग बनेगा और मनचाही जगह पर पोस्टिंग भी हो सकती है। कोर्ट कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो बहुत बड़ी राहत मिल सकती है। पैतृक संपत्ति में लाभ मिलने के योग भी बनेंगे।

धनु राशि
धनु राशि वालों को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बेहतरीन नतीजे देखने को मिलेंगे, करियर में आगे बढ़ाने के मौके मिलेंगे। अपनी प्रतिभा दिखाने का भी आपको मौका मिलेगा और आपकी प्रतिभा का डंका भी बजेगा। बुजुर्गों का आप पर आशीर्वाद बना रहेगा। लव लाइफ में बेहतर होगी यार अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। नया घर भी खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है। विदेश जाने की अगर आप कोशिशें कर रहे हैं तो इस महीने आपको गुड न्यूज़ सुनने को मिल सकती है।
मीन राशि:
राशि वालों के लिए तो शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन खुशियों का पैगाम लेकर आ रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से नई गाड़ी खरीद सकते हैं। किसी भी प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए समय बढ़िया है। कहीं घूमने फिरने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं। रानी इन्वेस्टमेंट से भी आपको काफी लाभ हो सकता है और सबसे बड़ी बात यह है कि आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और आप अपने आप को बहुत कॉन्फिडेंट और ऊर्जावान महसूस करेंगे, आपके विरोधी चारों खाने चित्त होंगे।
गुरमीत बेदी
9418033344