Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Oct, 2023 08:58 AM

राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज श्री हरमंदिर साहिब में भारी सुरक्षा के बीच नतमस्तक होने पहुंचे। इस बीच उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में बैठकर करीब
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज श्री हरमंदिर साहिब में भारी सुरक्षा के बीच नतमस्तक होने पहुंचे। इस बीच उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में बैठकर करीब 45 मिनट तक कीर्तन सुना।
इसके बाद राहुल गांधी श्री अकाल तख्त साहिब में नतमस्तक हुए जहां उन्हें पुलिस जवानों और उनके सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा था। राहुल गांधी मीडिया से दूरी बनाते हुए परिक्रमा स्थित बाबा बुड्ढा जी बेर साहिब के पास जलकुंड में एक घंटे से अधिक समय तक श्रद्धालुओं के बीच बैठे रहे। उन्होंने पंगत में बैठकर लंगर छका और बर्तन साफ करने की सेवा निभाई।
इस दौरान गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रो. सर्बजोत सिंह बहल, सांसद गुरजीत सिंह औजला, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष भगवंत पाल सिंह सच्चर, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी भी राहुल गांधी के साथ दिखे। राहुल गांधी अपने निजी दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं से दूर रहें।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी सोमवार रात फिर सुख आसन के दौरान श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचेंगे और पालकी साहिब की सेवा में हिस्सा लेंगे। इस संबंध में सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि राहुल गांधी अपने निजी दौरे के दौरान ही गुरु नगरी पहुंचे हैं और उनका एकमात्र उद्देश्य केवल गुरुघर की सेवा करना है। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी मंगलवार को भी गुरु नगरी में रहेंगे और अपनी पार्टी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।