Vaishakh Month 2025: आज से शुरू हो रहा वैशाख का महीना, एक आटे का दीपक बदल देगा आपकी किस्मत

Edited By Prachi Sharma,Updated: 13 Apr, 2025 08:42 AM

vaishakh month 2025

हिंदू धर्म में हर माह का एक विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होता है। उन सभी महीनों में वैशाख माह को अत्यंत पुण्यदायी और शुभ माना गया है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vaishakh Month 2025: हिंदू धर्म में हर माह का एक विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होता है। उन सभी महीनों में वैशाख माह को अत्यंत पुण्यदायी और शुभ माना गया है। यह माह न केवल तप, दान और स्नान के लिए प्रसिद्ध है बल्कि इस दौरान किए गए छोटे-छोटे उपाय भी जीवन में अद्भुत सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। वैशाख महीने में किया गया प्रत्येक धार्मिक कार्य, जप, तप और सेवा का कई गुना फल मिलता है। इसी महीने में एक अत्यंत सरल लेकिन अत्यधिक प्रभावशाली उपाय है आटे का दीया जलाना। परंपराओं के अनुसार, वैशाख मास में आटे से बना दीपक जलाने से दुख, दरिद्रता, पाप और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। यह उपाय जितना सरल है, उतना ही चमत्कारी और फलदायी भी। आइए जानते हैं इस उपाय का महत्व, नियम, विधि और इससे मिलने वाले अद्भुत लाभों के बारे में।

PunjabKesari Vaishakh Month 2025


आटे का दीया जलाने की परंपरा
आटे का दीपक जलाने की परंपरा कई स्थानों पर सदियों से चली आ रही है। विशेष रूप से वैशाख मास में इस दीपक को जलाना अत्यधिक पुण्यदायी माना गया है। यह दीपक ना सिर्फ धार्मिक दृष्टि से शुभ होता है, बल्कि इसमें ऊर्जा शुद्धिकरण और वास्तु दोष निवारण की भी अद्भुत शक्ति होती है। यह दीपक शुद्ध गेहूं के आटे से बनाया जाता है और उसमें देशी गाय के घी तथा रुई की बत्ती का उपयोग किया जाता है। इसे जलाकर घर के मंदिर, तुलसी के पास या मुख्य द्वार पर रखा जाता है।

PunjabKesari Vaishakh Month 2025


वैशाख माह में आटे का दीया जलाने से क्या होता है ?

दरिद्रता और आर्थिक संकट से मुक्ति: आटे का दीया जलाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जिनके जीवन में बार-बार आर्थिक तंगी आती है या जिनका व्यापार बार-बार बाधित होता है।

ग्रह दोष और वास्तु दोष का निवारण: यह दीपक घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है। यह विशेष रूप से उन घरों में आवश्यक होता है जहां अशांति, कलह या बीमारियां बार-बार होती हैं। इससे राहु-केतु, शनि और चंद्र के दोषों में भी राहत मिलती है।

पितृ दोष से मुक्ति: यदि किसी कुंडली में पितृ दोष हो तो वैशाख माह में आटे का दीपक जलाकर पितरों को समर्पित करना अत्यंत फलदायी होता है। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और वे प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं।

मन की शांति और मानसिक ऊर्जा में वृद्धि: इस दीपक के प्रकाश से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मन में शांति आती है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो मानसिक तनाव या नींद की समस्या से जूझ रहे हैं।

धन, संतान और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान: इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में धन की स्थिरता, संतान सुख और स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलता है। विशेषकर महिलाएं अगर इसे श्रद्धा से करें तो उन्हें गृहस्थ जीवन में विशेष संतुलन और संतोष प्राप्त होता है।

PunjabKesari Vaishakh Month 2025

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!