Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Mar, 2025 07:05 AM

Vinayaka Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के आशीर्वाद के लिए मनाया जाता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है। इस दिन की पूजा से जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और मनुष्य को सफलता और समृद्धि का मार्ग प्राप्त...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Vinayaka Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के आशीर्वाद के लिए मनाया जाता है, जिससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है। इस दिन की पूजा से जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं और मनुष्य को सफलता और समृद्धि का मार्ग प्राप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन विशेष पूजा, उपवास, भोग अर्पण और गणेश मंत्रों का जप करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है।

Importance of Vinayaka Chaturthi विनायक चतुर्थी का महत्व:
भगवान गणेश की पूजा का आरंभ: भगवान गणेश को विघ्नहर्ता (विघ्नों और रुकावटों को दूर करने वाला) और सिद्धिविनायक (सिद्धियों को देने वाला) माना जाता है। इसलिए इस दिन उनका पूजन करने से जीवन की सभी कठिनाइयों और रुकावटों का समाधान होता है और व्यक्ति को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
आर्थिक समृद्धि और बंधन से मुक्ति: गणेश जी के आशीर्वाद से व्यापार और नौकरी में तरक्की, बड़ों के आशीर्वाद से घर में सुख-शांति बनी रहती है, और जीवन की हर तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

शुद्धता और नकारात्मकता से मुक्ति: इस दिन की पूजा से न केवल बाहरी बुराईयों से, बल्कि आंतरिक नकारात्मक विचारों और मानसिक अवरोधों से भी मुक्ति मिलती है। यह एक शुद्धता का प्रतीक है।

Special precautions on Vinayaka Chaturthi विनायक चतुर्थी के दिन खास सावधानियां:
नकारात्मक विचारों से बचें: इस दिन किसी प्रकार की नकारात्मक सोच या बुरे शब्दों का प्रयोग न करें। अपने मन को शांत रखें और मानसिक रूप से सकारात्मक बने रहें।
किसी का दिल न दुखाएं: किसी से मनमुटाव या किसी को दुख देना इस दिन गलत माना जाता है। यह दिन शांति, प्रेम और समृद्धि का है, इसलिए इस दिन किसी से झगड़ा या विवाद न करें।
