फिल्म 'द राजा साब' के दमदार VFX और भूतिया हवेली ने बढ़ाया रोमांच, फ्लर्टी अंदाज में नजर आएंगे प्रभास

Updated: 19 Jun, 2025 11:21 AM

powerful vfxfilm  the raja saab  increased the thrill

टीजर में दिखाए गए वीएफएक्स और विज़ुअल्स को देखकर लोग इसे भारतीय सिनेमा का नया बेंचमार्क बता रहे हैं। पेंटिंग्स से निकलते राक्षस, अचानक उभरता मगरमच्छ और एक डरावनी हवेली यह सब मिलकर फिल्म को एक बेहतरीन फैंटेसी-हॉरर अनुभव बनाते हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ के सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द राजा साब' का टीजर रिलीज हो गया है और इसके आते ही सोशल मीडिया पर धमाका मच गया है। 'बाहुबली' और 'साहो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब प्रभास एक बिल्कुल नए, कॉमिक और फ्लर्टी अवतार में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को खूब लुभा रहा है।

फैंटेसी-हॉरर अनुभव
टीजर में दिखाए गए वीएफएक्स और विज़ुअल्स को देखकर लोग इसे भारतीय सिनेमा का नया बेंचमार्क बता रहे हैं। पेंटिंग्स से निकलते राक्षस, अचानक उभरता मगरमच्छ और एक डरावनी हवेली यह सब मिलकर फिल्म को एक बेहतरीन फैंटेसी-हॉरर अनुभव बनाते हैं। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसका विशालकाय और डरावना सेट एक भव्य हवेली, जो अब तक की भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हॉरर लोकेशन बन चुकी है। यह हवेली कुल 41,256 स्क्वायर फीट में फैली है।

निर्देशक मारुति ने क्या कहा?
फिल्म के निर्देशक मारुति ने कहा, मैं भारत में भी वॉल्ट डिज्नी जैसी फिल्म बनाना चाहता हूं। दर्शकों को वही अनुभव देना चाहता हूं। यही वजह है कि फिल्म में टेक्नोलॉजी, हॉरर, ह्यूमर और रहस्य को इस तरह जोड़ा गया है कि यह एक भव्य सिनेमा की झलक देती है।

5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
द राजा साब' को पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया गया है और यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!