हर दिन ऐसे लगता है जैसे नई पेंटिंग के बीच शूटिंग कर रहा हूं : पुलकित सम्राट

Updated: 03 Jul, 2025 12:54 PM

pulkit samrat interview with punjab kesari

पुलकित सम्राट ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट अपनी अपकमिंग फिल्म 'राहु केतु' को लेकर चर्चा में है। एक्टर शूटिंग लोकेशन से सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 'राहु केतु' को विपुल विग निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे ने अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर पुलकित सम्राट ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...

सवाल: फिल्म की शूटिंग इतनी खूबसूरत और सुकून भरी वादियों में हो रही है अब तक का अनुभव कैसा रहा है? क्या इस लोकेशन ने आपके किरदार को समझने या महसूस करने में मदद की?
उत्तर: ऐसा लग रहा है जैसे किसी छुट्टी पर आया हूं… बस कैमरा साथ में गलती से आ गया! हर दिन लगता है जैसे कोई नई पेंटिंग के बीच शूटिंग कर रहा हूं। ये जगह इतनी सुकून देने वाली है कि किरदार में उतरना अपने आप आसान हो गया। यहां की हवा, यहां का सन्नाटा, सबकुछ किरदार को और गहराई देता है।

सवाल: शूट के दौरान ऐसा कौन-सा सीन या पल था जिसे आप सबसे ज़्यादा यादगार मानते हैं? क्यों?
उत्तर: एक बार लोकेशन पर इतनी ज़बरदस्त धुंध छा गई थी कि सामने वाला एक्टर दिख ही नहीं रहा था। लेकिन डायरेक्टर बोले, “कट मत करो… ये तो जादू जैसा लग रहा है!” और वही सीन अब फिल्म का सबसे cinematic और खूबसूरत पल बन गया। ऐसा लगा जैसे कुदरत ने हमारे लिए एक परफेक्ट फ्रेम बना दिया हो बिना किसी तकनीक के।

सवाल: आपने शूटिंग के दौरान Kasol की वादियों को करीब से महसूस किया। क्या कोई एक चीज़ है जो आपको वहां सबसे ज़्यादा पसंद आई?
उत्तर: Kasol की हवा में ही कुछ अलग बात है एक आज़ादी, एक शांति, जो शहरों में नहीं मिलती। यहां के लोग इतने सीधे और दिल से जुड़े हुए हैं कि चाय के साथ आपको ज़िंदगी की बातें भी परोस देते हैं। और सबसे खास पल वो था जब एक पहाड़ी कुत्ता हमें ट्रेकिंग पर खुद-ब-खुद गाइड करने लग गया। वो इतना स्मार्ट था कि लगा जैसे उससे बेहतर कोई GPS हो ही नहीं सकता!

सवाल: Kasol में किसी खास लोकल फूड या कैफे एक्सपीरियंस ने आपको चौंकाया या दिल जीत लिया हो? कोई खास टेस्ट या जगह जो हमेशा याद रहेगी?
उत्तर: Manali में एक आंटी की तंदूरी मोमोज़ की स्टॉल मिली। उन्होंने बड़े प्यार से कहा, “बस एक प्लेट खा लो…” और यकीन मानिए, मैं तीन प्लेट खा गया! Siddu खाया और सच में दिल खुश हो गया। और Sabali नाम की एक German bakery में गया, जहां उन्होंने मेरे लिए खास तौर पर sugar-free pie बनाया ऐसा लगा जैसे मिठाई नहीं, कोई याद बन गई हो!

सवाल: अपने किरदार के बारे में थोड़ा विस्तार से बताइए। उसमें ऐसी कौन सी बात है जो आपको सबसे ज़्यादा जुड़ाव महसूस कराती है?
उत्तर: मैं 'केतु' का किरदार निभा रहा हूं, थोड़ा अलग, थोड़ा अजीब, कभी खोया-सा और कभी कमाल का दिमाग वाला! अगर हमारी फिल्म एक कॉस्मिक सर्कस है, तो मैं वो जोकर हूं जो पूरी बाज़ी पलट सकता है। मेरे साथ हैं वरुण शर्मा, जो 'राहु' की भूमिका निभा रहे हैं। और जब हम दोनों एक साथ स्क्रीन पर आते हैं, तो मस्ती, दोस्ती और थोड़ा-सा पागलपन अपने आप भर जाता है फ्रेम में। बाकी अब ज़्यादा कुछ नहीं बताऊंगा… सब कुछ थिएटर में देखना, वो भी पॉपकॉर्न के साथ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!