mahakumb

पाकिस्तानः तेल टैंकर पलटने से लगी आग से 140 की मौत, 100 से ज्यादा झुलसे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Jun, 2017 05:00 PM

140 killed dozens injured as oil tanker explodes in pakistan bahawalpur

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में तेल के टैंकर के पलट जाने से लगी आग में कम से कम 140 लोग जिंदा जल गए और अन्य 100 के घायल होने की खबर है...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में तेल के टैंकर के पलट जाने से लगी आग में कम से कम 140 लोग जिंदा जल गए और अन्य 100 के घायल होने की खबर है। 


टैंकर से तेल इकट्ठा कर रहे थे लोग, हुआ ब्लास्ट
पाकिस्तान में बड़े अखबार डॉन की खबर के मुताबिक तेल से भरे ट्रक की ओवर स्पीड होने के कारण वो असंतुलित हो गया और पलट गया। टैंकर के गिरने के बाद उससे तेल निकलने लग गया था। बताया जा रहा है कि लोग गिरे हुए तेल को इक्ट्ठा करने में जुट गए, तभी एक बड़ा ब्लास्ट हो गया।


ब्लास्ट इतना जोरदार था कि वहां से गुजर रही 6 कारें और 12 बाइक्स आग की चपेट में आ गई । बताया जा रहा है कि लोग टैंकर से जब तेल भर रहे थे, तभी वहीं किसी ने सिगरेट पीना शुरू कर दिया जिसके कारण सिगरेट की चिंगारी से ऑयल ने भीषण आग पकड़ ली और वहां मौजूद लोग आग में झुलस गए। 
PunjabKesari
बहावलपुर के डीसीओ सलीम अफजल के अनुसार ये हादसा रविवार सुबह अहमद जयपुर शरकया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को शहर के विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया है।उनका कहना है कि अब तक 123 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।


पंजाब के मुख्यमंत्री का चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश देते हुए घायलों को जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पाकिस्तानी सेना का जनसंपर्क विभाग के अनुसार गंभीर रूप से घायलों को बर्न सेंटर स्थानांतरित करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने चार हेलिकॉप्टर रवाना कर दिए हैं जबकि अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!