Edited By Pardeep,Updated: 10 Jan, 2026 06:53 AM

समुद्र में अमेरिका की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने शुक्रवार, 9 जनवरी को एक और तेल टैंकर पर कब्जा कर लिया। यह कार्रवाई कैरेबियन सागर में की गई, जहां ‘ओलिना’ नाम के तेल टैंकर को अमेरिकी सेना...
इंटरनेशनल डेस्कः समुद्र में अमेरिका की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने शुक्रवार, 9 जनवरी को एक और तेल टैंकर पर कब्जा कर लिया। यह कार्रवाई कैरेबियन सागर में की गई, जहां ‘ओलिना’ नाम के तेल टैंकर को अमेरिकी सेना ने जब्त कर लिया।
इस कार्रवाई से साफ है कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला से जुड़े प्रतिबंधित तेल टैंकरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है और ऐसे जहाजों को निशाना बनाना जारी रखे हुए है।
अमेरिकी मरीन और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई
अमेरिकी सदर्न कमांड (Southern Command) ने बताया कि यह कार्रवाई अमेरिकी मरीन और नौसेना की संयुक्त टीम द्वारा की गई। कमान ने जहाज जब्त करने की घोषणा करते हुए कहा, “अपराधियों के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है।”
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी, तलाशी की तस्वीरें सामने आईं
अमेरिकी सदर्न कमांड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस जब्ती की पुष्टि की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमेरिकी हेलीकॉप्टर टैंकर पर उतर रहा है, नौसेना के जवान जहाज पर चढ़कर तलाशी ले रहे हैं और पूरे ऑपरेशन को पूरी सुरक्षा के साथ अंजाम दिया गया।
अब तक अमेरिका पांच तेल टैंकर कर चुका है जब्त
‘ओलिना’ पांचवां तेल टैंकर है, जिसे अमेरिका ने हाल के समय में जब्त किया है। यह सभी कार्रवाइयां वेनेजुएला के तेल उत्पादों के वैश्विक वितरण पर नियंत्रण के उद्देश्य से की जा रही हैं। अमेरिका का आरोप है कि ये टैंकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहे थे।
इससे पहले भी दो टैंकरों पर हुई थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले अमेरिका ने उत्तरी अटलांटिक और कैरेबियन सागर में वेनेजुएला से जुड़े दो प्रतिबंधित तेल टैंकरों को जब्त किया थाइनमें से एक टैंकर ‘बेला-1’ था, जिस पर रूसी झंडा लगा हुआ था। इसके अलावा एम/टी सोफिया नाम के एक और तेल टैंकर को भी अमेरिकी सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया था।
महीनों से पीछा कर रही थी अमेरिकी सेना
अमेरिकी सेना पिछले एक महीने से एम/टी सोफिया टैंकर पर नजर बनाए हुए थी। अमेरिका का कहना है कि यह टैंकर वेनेजुएला के पास प्रतिबंधित तेल ले जा रहा था और अमेरिकी नाकेबंदी से बचने की कोशिश कर रहा था, इसी वजह से आखिरकार उसे जब्त कर लिया गया।
वेनेजुएला के तेल व्यापार पर बढ़ता दबाव
इन लगातार कार्रवाइयों से साफ है कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल व्यापार को और उससे जुड़े देशों व कंपनियों को कड़ा संदेश दे रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अमेरिका, वेनेजुएला, रूस और चीन के बीच तनाव और बढ़ सकता है।