Edited By Tanuja,Updated: 07 Mar, 2023 12:09 PM

भारत में परमार्थ कार्य और सामाजिक कल्याण के कदम उठाने के लिए अमेरिका के विभिन्न गैर लाभकारी संगठनों के वास्ते दो मार्च को ‘इंडिया गिविंग डे'...
वाशिंगटन: भारत में परमार्थ कार्य और सामाजिक कल्याण के कदम उठाने के लिए अमेरिका के विभिन्न गैर लाभकारी संगठनों के वास्ते अमेरिका में दो मार्च को ‘इंडिया गिविंग डे' पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की निधि एकत्रित की गयी। निधि जुटाने की अपनी तरह की पहली पहल के आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘इंडिया फिलान्थ्रॉपी एलायंस' (IPA) की पहल इंडिया गिविंग डे IPA और उसके संबंधित सदस्यों द्वारा किए गए परमार्थ कार्यों से जुड़ी है।
IPA के अध्यक्ष एलेक्स काउंट्स ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कई और इंडिया गिविंग डे होने जा रहे हैं क्योंकि हमारे विचार से यह काफी सफल रहा।'' दो मार्च को देशभर के करीब 1,000 दानदाताओं ने अमेरिका के 25 गैर-लाभकारी संगठनों के लिए 13,22,927 डॉलर की धनराशि जुटायी। ये संगठन भारत के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्रों में परमार्थ और सामाजिक कल्याण कार्य करते हैं।