अमेरिका में ‘इंडिया गिविंग डे' पर जुटाया 10 करोड़ रुपए से ज्यादा फंड

Edited By Tanuja,Updated: 07 Mar, 2023 12:09 PM

1st india giving day raises over rs 10 crore for non profit causes in india

भारत में परमार्थ कार्य और सामाजिक कल्याण के कदम उठाने के लिए अमेरिका के विभिन्न गैर लाभकारी संगठनों के वास्ते दो मार्च को ‘इंडिया गिविंग डे'...

वाशिंगटन:   भारत में परमार्थ कार्य और सामाजिक कल्याण के कदम उठाने के लिए अमेरिका के विभिन्न गैर लाभकारी संगठनों के वास्ते  अमेरिका में दो मार्च को ‘इंडिया गिविंग डे' पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की निधि एकत्रित की गयी। निधि जुटाने की अपनी तरह की पहली पहल के आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘इंडिया फिलान्थ्रॉपी एलायंस' (IPA) की पहल इंडिया गिविंग डे IPA और उसके संबंधित सदस्यों द्वारा किए गए परमार्थ कार्यों से जुड़ी है।

 

IPA के अध्यक्ष एलेक्स काउंट्स ने एक साक्षात्कार में   कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कई और इंडिया गिविंग डे होने जा रहे हैं क्योंकि हमारे विचार से यह काफी सफल रहा।'' दो मार्च को देशभर के करीब 1,000 दानदाताओं ने अमेरिका के 25 गैर-लाभकारी संगठनों के लिए 13,22,927 डॉलर की धनराशि जुटायी। ये संगठन भारत के विभिन्न हिस्सों में शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन के क्षेत्रों में परमार्थ और सामाजिक कल्याण कार्य करते हैं।  

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!