Edited By Tanuja,Updated: 17 May, 2025 01:14 PM

यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट के दौरान अल्बानिया की राजधानी तिराना में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान खींच लियाीा। जब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सम्मेलन...
International Desk: यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट के दौरान अल्बानिया की राजधानी तिराना में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान खींच लियाीा। जब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सम्मेलन में भाग लेने तिराना पहुंचीं, तो अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने उनका स्वागत कुछ बेहद असाधारण अंदाज़ में किया। मेलोनी जैसे ही रेड कार्पेट पर आगे बढ़ीं, एदी रामा ने उनके सामने घुटनों पर झुककर हाथ जोड़कर अभिवादन किया । यह क्षण कैमरों में कैद हो गया और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
सम्मान या अभिनय?
इस अनोखे स्वागत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे "महिला नेतृत्व के प्रति सम्मान" बता रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे "राजनीतिक ड्रामा" करार दिया।मेलोनी और रामा के बीच लंबे समय से अच्छे राजनयिक रिश्ते हैं। दोनों देशों ने हाल ही में कई द्विपक्षीय समझौतों पर काम किया है, जिसमें प्रवास, व्यापार और सुरक्षा के मुद्दे शामिल हैं।आमतौर पर ऐसे उच्चस्तरीय सम्मेलनों में औपचारिक हाथ मिलाना या स्वागत किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री रामा का यह व्यक्तिगत अंदाज़ राजनयिक परंपराओं से अलग था, जिससे यह दृश्य और भी अधिक चर्चा में आ गया।