Edited By Pardeep,Updated: 27 Jun, 2025 05:46 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका ने चीन के साथ व्यापार से जुड़ा एक नया समझौता किया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता बुधवार को साइन हुआ है, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह समझौता किस मुद्दे पर है या किस...
वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका ने चीन के साथ व्यापार से जुड़ा एक नया समझौता किया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता बुधवार को साइन हुआ है, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह समझौता किस मुद्दे पर है या किस स्तर पर हुआ है।
यह बयान उन्होंने व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया, जहां वह सरकारी खर्च से जुड़े एक विधेयक (Budget Bill) के समर्थन में बोल रहे थे। ट्रंप चाहते हैं कि कांग्रेस 4 जुलाई (अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस) से पहले इस बिल को पारित करे।
क्या हो सकता है यह समझौता?
-
हालांकि ट्रंप ने समझौते की कोई विशेष जानकारी नहीं दी, लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह टैरिफ (Import Duty) कृषि उत्पादों के आयात-निर्यात या टेक्नोलॉजी शेयरिंग जैसे व्यापारिक मुद्दों से जुड़ा हो सकता है।
-
ट्रंप और चीन के बीच पहले भी "फेज वन ट्रेड डील" (Phase One Trade Deal) जैसी कई चर्चाएं हो चुकी हैं।
ट्रंप की मांग क्या है?
-
इस कार्यक्रम में ट्रंप ने अमेरिकी संसद (Congress) से आग्रह किया कि सरकारी खर्च और राहत पैकेज से जुड़ा बजट बिल जल्द पास किया जाए।
-
उन्होंने कहा कि यह समझौता चीन के साथ व्यापार में अमेरिका की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए है।