Edited By Tanuja,Updated: 18 May, 2025 04:11 PM

गाजा में बीती रात और रविवार को इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों और चिकित्सकों ने यह जानकारी दी...
International Desk: गाजा में बीती रात और रविवार को हुए इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों और चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। नासिर अस्पताल के अनुसार, दक्षिणी शहर खान यूनिस और उसके आसपास हुए हमलों में 48 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिनमें से कुछ हमले विस्थापित लोगों के घरों और तंबुओं पर हुए।
ये भी पढ़ेंः- तुर्की में वार्ता की विफलता बाद रूस का आक्रमण तेज, यूक्रेन पर एक साथ दागे 273 ड्रोन
अस्पताल ने कहा कि मरने वालों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर में एक मकान पर हुए हमले में एक ही परिवार के नौ लोग मारे गए। वहीं नागरिक सुरक्षा सेवा के अनुसार, जबालिया में ही एक परिवार के घर पर हुए एक अन्य हमले में सात बच्चों और एक महिला समेत 10 लोगों की मौत हो गई। बीती रात हुए हमलों के बारे में इजराइल की सेना की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। यह रक्तपात ऐसे समय में हुआ है जब इजराइल ने गाजा में हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल ने कहा है कि वह क्षेत्र पर कब्जा करने, गाजा के दक्षिण में लाखों फलस्तीनियों को विस्थापित करने और सहायता के वितरण पर अधिक नियंत्रण करने की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ेंः-भारत-पाक टकराव के बीच ब्रिटिश विदेश मंत्री की Pak को फटकार, संघर्ष विराम टूटना नहीं चाहिए
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी गाजा में लोगों की सेवा करने वाले मुख्य अस्पताल को इजराइली हमले बढ़ने तथा घेराबंदी के कारण बंद करना पड़ा है। इंडोनेशियन अस्पताल युद्ध प्रभावित क्षेत्र में बचा हुआ आखिरी सरकारी अस्पताल था। अस्पताल के आसपास लड़ाई के दावों पर इजराइली सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। इससे पहले उत्तरी गाजा में कमाल अदवान अस्पताल को पिछले वर्ष इजराइली हमलों के कारण फलस्तीनियों को सेवा देनी बंद करनी पड़ी थी। दूसरे अस्पताल बेत हनून को भी ऐसा ही करना पड़ा था।