mahakumb

ऑस्ट्रेलिया में मछुआरों की नौका से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

Edited By Tanuja,Updated: 02 Dec, 2024 10:59 AM

australian police seize  2 3 tons of cocaine from a fishing boat

ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की और 13 लोगों को गिरफ्तार किया।...

International Desk: ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य 76 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था। जांच अधिकारियों ने ब्रिसबेन में पत्रकारों को बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात दक्षिण अमेरिकी देश से लाए गए थे।

ये भी पढ़ेंः-यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत पत्नियां ! तेजी से फलफूल रहा कारोबार, जानें कैसे होता चयन और तय होती है कीमत

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी और एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे तथा पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त कर लिए।

 

ये भी पढ़ेंः-एलन मस्क के SpaceX की  90 दिनों में मंगल तक पहुंचने की तैयारी
 

जे ने बताया कि मुख्य नौका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी और उसे पकड़ा नहीं जा सका। जे ने बताया कि प्राधिकारियों ने पहले भी एक टन से अधिक कोकीन जब्त की थी, लेकिन सप्ताहांत में जब्त की गई ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन पर समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में नशीले पदार्थों के आयात की साजिश रचने का आरोप है और उन्हें सोमवार को विभिन्न अदालतों में पेश किया जाएगा। इस आरोप के तहत अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। पुलिस ने बताया कि नौका पर सवार लोगों के साथ कोकीन लेने के लिए तट पर इंतजार कर रहे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और इनमें से दो लोग 18 साल से कम उम्र के थे तथा ये सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक थे। 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!