ट्रेन हाइजैक पर BLA का बड़ा दावा- पाक सरकार ने नहीं मानी बात, हमने सभी 214 बंधकों को मार डाला

Edited By Tanuja,Updated: 15 Mar, 2025 02:00 PM

bla claim they killed all 214 military hostages

पाकिस्तान में अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उन्होंने 214 बंधकों की हत्या कर दी है। संगठन का कहना है कि....

 Peshawar: पाकिस्तान में अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उन्होंने 214 बंधकों की हत्या कर दी है। संगठन का कहना है कि ये सभी पाकिस्तानी सेना के जवान थे, जिन्हें बलूच लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाइजैक के दौरान बंधक बना लिया था। इस घटना को BLA ने ‘दार-ए-बोलान’ ऑपरेशन का हिस्सा बताया और कहा कि पाकिस्तान सरकार की उदासीनता के कारण ये हत्याएं हुईं।  

 
मंगलवार को BLA के विद्रोहियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही  जाफर एक्सप्रेस को  बोलन दर्रे  के पास हाइजैक कर लिया। ट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे। पाकिस्तानी सेना ने बचाव अभियान शुरू किया, जिसके बाद BLA लड़ाकों और सेना के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संघर्ष में कम से कम  24 पाकिस्तानी जवान मारे गए जबकि 33 BLA लड़ाकों की भी मौत हुई। पाकिस्तान सरकार ने दावा किया था कि संकट समाप्त हो गया है और सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया है। लेकिन BLA ने इसे झूठ करार दिया और कहा कि सरकार ने बातचीत का मौका गंवा दिया जिससे इन जवानों की जान गई। विद्रोहियों के अनुसार, उन्होंने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का समय दिया था लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।  

 
BLA का दावा है कि उन्होंने युद्ध नियमों का पालन करते हुए पहले ही  महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सुरक्षित रिहा कर दिया था लेकिन पाकिस्तानी सेना ने बिना सोच-समझे ऑपरेशन चलाया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। BLA ने कहा कि उनके लड़ाके आखिरी गोली तक लड़े और शहीद हुए। संगठन ने पाकिस्तानी सेना को  भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया और कहा कि यह हमला पाकिस्तान सरकार के लिए एक गंभीर चेतावनी है।  

 

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!