वाह! ऐसे बनना चाहता है हर कोई अमीर, 18 की उम्र में ये लड़की पलक झपकते बनी 290 करोड़ की मालकिन

Edited By Updated: 09 Feb, 2023 11:49 AM

canada juliet lamour lottery chartered plane london

कनाडा में एक 18 वर्षीय लड़की जूलियट लैमौर के दादाजी ने उसे लाटरी टिकट खरीदने को कहा पर लड़की उलझन में थी क्योंकि उसे लाटरी के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी। लड़की ने अनमने भाव से ओंटारियो लाटरी और गेमिंग कार्पोरेशन की लाटरी खरीदी और घर लौट आई और...

इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा में एक 18 वर्षीय लड़की जूलियट लैमौर के दादाजी ने उसे लाटरी टिकट खरीदने को कहा पर लड़की उलझन में थी क्योंकि उसे लाटरी के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी। लड़की ने अनमने भाव से ओंटारियो लाटरी और गेमिंग कार्पोरेशन की लाटरी खरीदी और घर लौट आई और लाटरी बारे भूल गई।

एक दिन जूलियट लैमौर को उसके पड़ोसी ने बताया कि उसकी 7 जनवरी को लाटरी लगी है। पड़ोसी की बात सुनकर उसे याद आया कि उसने सचमुच एक लाटरी खरीदी थी। उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि सचमुच उसकी 290 करोड़ रुपए की लाटरी लगी है। 

लाटरी की राशि मिलने के बाद जूलियट ने अपने परिवार के लिए 5 मर्सिडीज कारें खरीद डालीं। उसने 100 करोड़ रुपए का एक चार्टर्ड प्लेन और लंदन में 40 करोड़ रुपए का आलीशान बंगला भी खरीदा। लड़की ने इसके अलावा भविष्य के लिए 140 करोड़ रुपए बचाकर रख लिए। लड़की ने कहा कि वह अपने पिता की मदद के लिए पैसे भी निवेश करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!