इजरायल का ईरान पर हर निशाना लग रहा सटीक ! इस्लाम कबूलने से बेडरूम तक का खेल और....

Edited By Tanuja,Updated: 21 Jun, 2025 03:30 PM

catherine perez shakdam the spy who infiltrated iran s regime

यह कहानी कोई फिल्मी पटकथा नहीं, बल्कि सच्चाई है जिसने ईरान की राजधानी तेहरान से लेकर दुनिया भर की खुफिया एजेंसियों को झकझोर कर रख दिया है। इस पूरे मिशन की...

International Desk: यह कहानी कोई फिल्मी पटकथा नहीं, बल्कि सच्चाई है जिसने ईरान की राजधानी तेहरान से लेकर दुनिया भर की खुफिया एजेंसियों को झकझोर कर रख दिया है। इस पूरे मिशन की नायिका है   'ब्लैक विडो' एक महिला, जो अब मोसाद की सबसे चर्चित और रहस्यमयी एजेंट मानी जा रही है।

 

कौन है 'ब्लैक विडो'?
इस रहस्यमयी महिला का नाम है  कैथरीन पेरेज़ शेकेड  । बताया जा रहा है कि वह फ्रांसीसी मूल की है। खूबसूरत, होशियार और खुफिया ट्रेनिंग में पारंगत कैथरीन ने दो साल पहले ईरान में कदम रखा। उसने खुद को एक धार्मिक जिज्ञासु बताया और शिया इस्लाम कबूल कर लिया।कैथरीन ने इस्लाम की पढ़ाई के बहाने ईरान की धार्मिक महिलाओं से संपर्क बढ़ाया। वह अफसरों की पत्नियों से घुल-मिल गई और उनके घरों में ‘भरोसे की मेहमान’ बनकर घुस गई। धीरे-धीरे वह अधिकारियों के घरों के  निजी हिस्सों में दाखिल होने लगी। यहां तक कि वह बेडरूम तक पहुंच गई थी, जहां से वह बेशकीमती जानकारी जुटा रही थी।

 PunjabKesari
हर हमला क्यों निशाने पर?
जब ईरान और इजराइल के बीच तनाव चरम पर था, ईरानी अधिकारी अपने गुप्त ठिकानों को बदल रहे थे। लेकिन हमले फिर भी बिल्कुल सटीक हो रहे थे। मानो किसी ने ठिकानों के नक्शे, सुरक्षा व्यवस्था और समय पहले ही इजरायल तक पहुंचा दिए हों। यहीं से ईरानी एजेंसियों को शक हुआ।

 

अब कहां है कैथरीन?
जांच में जब अधिकारियों के घरों और बैठकों की तस्वीरें खंगाली गईं, तो एक ही चेहरा बार-बार सामने आया कैथरीन पेरेज़ शेकेड। वह हर बड़े अधिकारी के साथ, हर महफिल में दिखी। जांच ने उसकी पोल खोल दी, लेकिन तब तक वह गायब हो चुकी थी। आज कैथरीन कहां है, कोई नहीं जानता। ईरानी एजेंसियों ने उसके फोटो और पोस्टर  जारी किए हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। माना जा रहा है कि वह अब किसी नई पहचान के साथ  किसी अन्य देश में छिपी हुई है ।

 

मोसाद का सबसे साहसी मिशन
कैथरीन का ऑपरेशन सिर्फ जासूसी नहीं था, बल्कि यह मोसाद का साइकोलॉजिकल मास्टरस्ट्रोक था जिसमें  धर्म, रिश्ते और विश्वास को जाल बनाकर दुश्मन देश की नींव तक में सेंध लगाई गई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!