सावधान! इस देश में घूम रही हैं हुस्न की जासूस, सिर्फ औरतें ही नहीं बल्कि आकर्षक मर्द भी... जानिए कौन-कौन है निशाने पर?

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 03:00 PM

china is warning its government officials that spy girls in the country

दुनिया में अपनी supremacy बनाए रखने के लिए देश क्या-क्या नहीं करते। सिर्फ युद्ध ही नहीं सामान्य परिस्थितियों में भी देश एक-दूसरे के राज जानने के लिए तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक बेहद दिलचस्प तरीका है हनीट्रैप। इसका मतलब होता है...

इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया में अपनी supremacy बनाए रखने के लिए देश क्या-क्या नहीं करते। सिर्फ युद्ध ही नहीं सामान्य परिस्थितियों में भी देश एक-दूसरे के राज जानने के लिए तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक बेहद दिलचस्प तरीका है हनीट्रैप। इसका मतलब होता है लड़कियों के हुस्न और उनकी अदाओं का इस्तेमाल करके दूसरे देश की गोपनीय जानकारी हासिल कर लेना। चीन ने सिर्फ खूबसूरत औरतों ही नहीं, बल्कि आकर्षक मर्दों के आकर्षण के प्रति भी सचेत रहने के लिए कहा है। इस वक्त चीन इसी हनीट्रैप को लेकर डरा हुआ है।

जो चीन अमेरिका जैसे देश को भी आँखें तरेर रहा है वो एक ऐसी चीज़ से घबराया हुआ है जिसका तोड़ उसके पास है ही नहीं। चीन अपने सरकारी अफसरों को हिदायत दे रहा है कि दिल लगाने से पहले जरा जांच-पड़ताल कर लें। साफ तौर पर सरकारी चेतावनी दी गई है कि कर्मचारियों को किसी से भी रोमांस को लेकर सावधानी बरतने की ज़रूरत है ताकि वे मोहब्बत के चक्कर में देश से गद्दारी न कर बैठें।

चीन में घूम रही हैं 'स्पाई गर्ल्स'

चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक सख्त चेतावनी जारी की है। ये चेतावनी सुंदर और आकर्षक विदेशी जासूसों को लेकर है। मंत्रालय ने अपने नए WeChat अकाउंट के माध्यम से बताया कि विदेशी जासूस अपने फायदे के लिए मजबूत वैवाहिक, आर्थिक या प्रेम संबंधों के रूप में आते हैं। वे अपने मायाजाल में फंसाकर संवेदनशील जानकारी उड़ा ले जाते हैं।

यह भी पढ़ें: दिन में बनाता था प्लान और आधी रात को फिल्मी स्टाइल में करता था यह खौफनाक कांड, जब खुली पोल तो...

इसके उदाहरण के तौर पर ली सी नाम के शख्स की कहानी बताई जा रही है। उसे एक विदेशी नाइटक्लब में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लड़की के ज़रिये फंसाया गया। लड़की उसे अदाओं के जाल में फंसाकर बिस्तर तक ले गई और फिर उसकी तस्वीरों और वीडियो से ब्लैकमेल करके उसे जासूसी के लिए मजबूर किया गया।

कौन-कौन है निशाने पर? सिर्फ औरतें ही नहीं, आकर्षक मर्द भी

मंत्रालय का कहना है कि राजनयिक, वैज्ञानिक, शिक्षक और खासकर विदेशों में पढ़ाई कर रहे छात्र जो संवेदनशील जानकारी रख सकते हैं उन्हें इन तरीकों के पहले निशाने पर रखा जाता है। चीन ने सिर्फ खूबसूरत औरतों ही नहीं, बल्कि आकर्षक मर्दों के आकर्षण के प्रति भी सचेत रहने के लिए कहा है।

MSS ने WeChat पोस्ट में बताया कि कैसे कुछ लोग पूरी तरह विवश होकर सरकारी गोपनीयता खोल बैठते हैं। ये चेतावनी दी गई है कि हनीट्रैप में आम जीवन और ऑनलाइन चैटर्स भी शामिल हो सकते हैं। चीन अपने नागरिकों को सतर्क कर रहा है कि ये सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं ऑनलाइन भी हो सकता है। ऐसे में बेहतर है कि अनजान लोगों, अनजान वाई-फाई नेटवर्क से बचकर रहें और किसी तरह के राज़ को बेवजह छिपाएं नहीं। यह आपके लिए और देश के लिए खतरनाक हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!