दिन में बनाता था प्लान और आधी रात को फिल्मी स्टाइल में करता था यह खौफनाक कांड, जब खुली पोल तो...

Edited By Updated: 11 Jul, 2025 01:17 PM

e rickshaw thief arrested in delhi

दिल्ली में चोरी की वारदातों को फिल्मी स्टाइल में अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी दिन में अपने ई-रिक्शा पर नए 'शिकार' की तलाश में निकलता था और रात के अंधेरे में घरों में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम देता था।...

नेशनल डेस्क। दिल्ली में चोरी की वारदातों को फिल्मी स्टाइल में अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी दिन में अपने ई-रिक्शा पर नए 'शिकार' की तलाश में निकलता था और रात के अंधेरे में घरों में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम देता था। बीते कुछ दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ऐसी पाँच वारदातों को अंजाम देने के बाद 7 जुलाई की रात को उसका दांव उल्टा पड़ गया और वह सलाखों के पीछे पहुँच गया। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है जो दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है।

ऐसे पुलिस के हाथ लगा राहुल

द्वारका जिला पुलिस की नजर में आरोपी राहुल 22 जून को ही आ गया था। दरअसल 22 जून को छावला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में सेंधमारी की वारदात हुई थी। मामले की जाँच में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद कुछ संदिग्धों की पहचान हुई जिनमें राहुल भी शामिल था। डिजिटल सबूतों की मदद से पुलिस टीम आरोपी के ठिकाने तक पहुँचने में कामयाब रही।

5 मामलों का हुआ खुलासा, ई-रिक्शा और मोबाइल बरामद

पुलिस टीम ने 2 जुलाई 2025 को आरोपी राहुल को द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर लिया। राहुल के पास से तीन चोरी हुए मोबाइल और एक ई-रिक्शा बरामद हुआ जिसे वह चोरी करने के लिए इस्तेमाल करता था।

यह भी पढ़ें: Earthquake Tremors Today: फिर कांपी धरती! अब इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके, दहशत में लोग

पूछताछ में राहुल ने कबूल किया कि वह आर्थिक तंगी के कारण चोरी करता था। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर कई घरों में सेंधमारी की थी। वह रात के समय ई-रिक्शा लेकर निकलता था और सुनसान इलाकों में घरों को निशाना बनाता था।

पुलिस ने राहुल की गिरफ्तारी के बाद पाँच सेंधमारी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है। ये सेंधमारियाँ छावला, बिंदापुर और रनहोला इलाके में की गई थीं। राहुल का पहले भी चोरी के एक मामले में नाम सामने आ चुका है जिससे साफ है कि वह एक पुराना और शातिर अपराधी है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सैलरी में हुआ 17 हजार का धमाकेदार इज़ाफा

साथी की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले में डीसीपी अंकित सिंह का कहना है कि राहुल की गिरफ्तारी से न सिर्फ चोरी के मामले सुलझे बल्कि एक बड़े अपराधी का पर्दाफाश भी हुआ है। पुलिस अब राहुल के साथी की तलाश में जुटी है ताकि इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके।

यह गिरफ्तारी दिल्ली में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!