डोनाल्ड ट्रंप का कनाडा से व्यापार वार्ता खत्म करने का ऐलान, डिजिटल टैक्स को बताया 'अमेरिका पर हमला'

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 06:04 AM

donald trump announces end to trade talks with canada

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ चल रही सभी व्यापारिक बातचीत को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने यह कड़ा फैसला कनाडा द्वारा अमेरिकी टेक कंपनियों पर लगाए गए नए डिजिटल सेवा कर (Digital Services Tax) के विरोध...

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ चल रही सभी व्यापारिक बातचीत को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने यह कड़ा फैसला कनाडा द्वारा अमेरिकी टेक कंपनियों पर लगाए गए नए डिजिटल सेवा कर (Digital Services Tax) के विरोध में लिया है।
PunjabKesari

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक बयान जारी करते हुए कहा: "कनाडा एक बहुत ही मुश्किल देश है व्यापार करने के लिए। वर्षों से वह हमारे किसानों पर डेयरी प्रोडक्ट्स पर 400% तक टैरिफ लगाता आ रहा है। अब उन्होंने हमारी अमेरिकी टेक कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स लगाने का ऐलान किया है, जो कि हमारे देश पर सीधा और शर्मनाक हमला है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा, यूरोपीय संघ (EU) की नक़ल कर रहा है, जिसने पहले ही ऐसा टैक्स लागू किया है और जिस पर अमेरिका से बातचीत चल रही है।

बातचीत खत्म, टैरिफ की चेतावनी

ट्रंप ने लिखा: "इस अनुचित टैक्स के कारण हम कनाडा के साथ सभी व्यापारिक चर्चा तत्काल प्रभाव से खत्म कर रहे हैं।" साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अब अगले 7 दिनों के भीतर यह तय करेगा कि कनाडा को कौन-कौन से टैरिफ (आयात शुल्क) चुकाने होंगे यदि वह अमेरिका से व्यापार जारी रखना चाहता है। 

क्या है डिजिटल सेवा कर?

  • कनाडा ने यह डिजिटल सर्विसेज टैक्स (DST) उन विदेशी टेक कंपनियों पर लगाया है जो कनाडा में डिजिटल विज्ञापन, सोशल मीडिया या ऑनलाइन मार्केटिंग जैसी सेवाओं से कमाई कर रही हैं।

  • इसमें गूगल, फेसबुक (Meta), अमेज़न, एप्पल जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं।

  • यह टैक्स जुलाई 2025 से प्रभावी हो रहा है और इससे सालाना करीब 3 अरब डॉलर की अतिरिक्त कमाई कनाडा सरकार को होने की उम्मीद है।

अमेरिका की आपत्ति

अमेरिका का मानना है कि यह टैक्स एकतरफा और भेदभावपूर्ण है क्योंकि इसका असर मुख्य रूप से अमेरिकी कंपनियों पर ही पड़ेगा। ट्रंप पहले भी यूरोपीय देशों के इसी तरह के टैक्स के खिलाफ सख्त रुख अपना चुके हैं।


कनाडा–अमेरिका व्यापार संबंध

  • कनाडा, अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है (पहला है मैक्सिको)

  • दोनों देशों के बीच हर साल सैकड़ों अरब डॉलर का व्यापार होता है।

  • टेक कंपनियों, ऑटो इंडस्ट्री और ऊर्जा सेक्टर में गहरा व्यापारिक जुड़ाव है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!