अमेरिका की चेतावनीः पूर्वी प्रशांत में खतरा बढ़ा, FAA ने पायलटों को किया अलर्ट

Edited By Updated: 17 Jan, 2026 12:49 PM

faa urges pilots to exercise caution over pacific citing  military action

अमेरिकी विमानन नियामक FAA ने पूर्वी प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरने वाले पायलटों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। सैन्य गतिविधियों और उपग्रह नेविगेशन में संभावित हस्तक्षेप के कारण उड़ानों के सभी चरणों में जोखिम बताए गए हैं।

Washington: फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने अमेरिकी विमान चालकों से मेक्सिको, मध्य अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों के निकट पूर्वी प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरते समय ‘‘सतर्कता बरतने'' का आग्रह किया है और इसके लिए ‘‘सैन्य गतिविधियों'' एवं उपग्रह नेविगेशन में हस्तक्षेप का हवाला दिया है। यह चेतावनी शुक्रवार को एफएए द्वारा जारी ‘नोटैम' (नोटिस टू एयरमैन) की एक श्रृंखला के तहत जारी की गई।

 

इनमें कहा गया है, ‘‘विमान के उड़ान भरने के दौरान और उड़ान के आगमन एवं प्रस्थान चरणों सहित, सभी चरणों पर विमानों के लिए संभावित जोखिम मौजूद हैं।'' ऐसे नोटिस आमतौर पर उन क्षेत्रों में नियमित रूप से जारी किए जाते हैं जहां आसपास शत्रुतापूर्ण गतिविधियां होती हैं। ये नोटिस कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत में नौकाओं के खिलाफ अमेरिका के लगभग चार महीने से जारी सैन्य हमलों के बीच जारी किए गए हैं। अमेरिका का आरोप है कि ये नौकाएं मादक पदार्थों की तस्करी कर रही थीं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!