Edited By Yaspal,Updated: 01 Apr, 2023 05:14 PM

अमेरिकी राजदूत जूलियम स्मिथ ने कहा है कि अगर भारत चाहे तो नाटो के दरवाजे और ज्यादा जुड़ाव के लिए उसके लिए खुले हैं
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राजदूत जूलियम स्मिथ ने कहा है कि अगर भारत चाहे तो नाटो के दरवाजे और ज्यादा जुड़ाव के लिए उसके लिए खुले हैं। नाटो पर और दक्षिण एशिया और भारत-प्रशांत क्षेत्र के संबंधों को मजबूत करने को लेकर बोलते हुए जूलियन स्मिथ ने कहा कि अगर भारत की रुचि है तो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन उसके साथ और ज्यादा जुड़ने के लिए तैयार है। अमेरिकी नाटो राजदूत ने हालांकि जोर देकर कहा कि वर्तमान में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन की ओर से इसे व्यापक वैश्विक सैन्य गठबंधन में विस्तारित करने की कोई योजना नहीं है।