बांग्लादेश के दुर्गा मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर भारत का सख्त रुख, हिंदूओं ने किया सड़कों पर प्रदर्शन

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 08:51 PM

india takes a tough stand on the vandalism of durga temple in bangladesh

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित दुर्गा मंदिर को लेकर हालिया विध्वंस की घटना ने हिंदू समुदाय में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है। भारत की कड़ी निंदा के बाद ढाका में शुक्रवार को सैकड़ों हिंदू नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।...

National Desk : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित दुर्गा मंदिर को लेकर हालिया विध्वंस की घटना ने हिंदू समुदाय में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है। भारत की कड़ी निंदा के बाद ढाका में शुक्रवार को सैकड़ों हिंदू नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इससे एक दिन पहले, भारत के विदेश मंत्रालय ने मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना की तीव्र आलोचना करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की यह नैतिक और संवैधानिक ज़िम्मेदारी है कि वह धार्मिक अल्पसंख्यकों—विशेषकर हिंदुओं और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

विदेश मंत्रालय ने की कड़ी निंदा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए साफ कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की यह ज़िम्मेदारी है कि वह देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासतौर से हिंदुओं और उनके पूजास्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत को जानकारी मिली है कि ढाका के खिलखेत इलाके में दुर्गा मंदिर को कुछ कट्टरपंथी समूह निशाना बना रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने इसे “अवैध ज़मीन पर बना हुआ ढांचा” बताकर विध्वंस की अनुमति दे दी, जिससे मूर्तियों को हटाने से पहले ही नुकसान हुआ।

धार्मिक सहिष्णुता पर सवाल
भारत ने स्पष्ट किया है कि बांग्लादेश में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति बेहद चिंताजनक है और यह उस देश की धार्मिक सहिष्णुता की छवि को नुकसान पहुंचाती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दोहराया कि “बांग्लादेश सरकार का यह दायित्व है कि वह वहां रह रहे हिंदू समुदाय, उनकी संपत्तियों और उनके धार्मिक स्थलों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करे।”

ढाका में विरोध प्रदर्शन तेज
ढाका में इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों और नागरिक समाज के लोगों ने दो दिन तक ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा की मांग करते हुए न्याय की अपील की।भारत में भी कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है और बांग्लादेश सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। हाल के दिनों में भारत और बांग्लादेश के संबंधों में खटास देखने को मिली है। भारत द्वारा कुछ वस्त्र और उपभोक्ता वस्तुओं के आयात पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर भी बांग्लादेश में असंतोष है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय परस्पर व्यवहार और निष्पक्षता की अपेक्षा पर आधारित है। भारत ने ये मुद्दे वाणिज्य सचिव स्तर की बैठकों में भी उठाए हैं और अब वह ठोस समाधान की प्रतीक्षा कर रहा है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!