Edited By Tanuja,Updated: 16 Jun, 2025 03:15 PM

ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। जहां एक ओर मिसाइलों और ड्रोन हमलों का सिलसिला जारी है, वहीं अब ईरान ने इजरायल पर गंभीर जासूसी...
International Desk: ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। जहां एक ओर मिसाइलों और ड्रोन हमलों का सिलसिला जारी है, वहीं अब ईरान ने इजरायल पर गंभीर जासूसी और विध्वंस की साजिश का आरोप लगाया है। ईरान ने एक इजरायली जासूस इस्माइल फिकरी को फांसी पर लटका दिया है, जिस पर मोसाद के लिए काम करने का आरोप था।
ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस्माइल फिकरी को 2023 में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से भारी मात्रा में बम बनाने का सामान, 200 किलोग्राम विस्फोटक, 23 ड्रोन, लॉन्चर और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए थे। जांच में पता चला कि वह और उसके साथियों को इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने देश के भीतर हमलों को अंजाम देने के लिए भेजा था।ईरानी खुफिया एजेंसियों ने फशाफौयेह में दो मोसाद एजेंटों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। ईरान का दावा है कि इजरायल ने उसके सैन्य व रणनीतिक ठिकानों को उड़ाने की साजिश रची थी, जो एजेंटों की गिरफ्तारी से विफल हो गई।
ईरान ने मोसाद की साजिश के जवाब में इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इन हमलों में तेल अवीव, बैट याम और तमरा जैसे इलाकों को निशाना बनाया गया।बैट याम में हालात सबसे खराब बताए जा रहे हैं, जहां करीब 20 लोग लापता हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि होम फ्रंट कमांड के बचावकर्मी मिसाइल प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। एक हमले में 4 लोगों की मौत जबकि अलग-अलग जगहों पर 100 से ज्यादा घायल हुए हैं।
अब तक कुल 10 मौतों और 200 से अधिक घायलों की पुष्टि हो चुकी है।