Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 Jun, 2025 03:19 PM

ईरान की राजधानी तेहरान से आई ताज़ा तस्वीरें पूरी दुनिया को चौंका रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेहरान के ऊपर आसमान में घना धुआं फैल चुका है। यह दृश्य इजरायल द्वारा किए गए नए मिसाइल हमलों के बाद का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, शहर...
नेशनल डेस्क: ईरान की राजधानी तेहरान से आई ताज़ा तस्वीरें पूरी दुनिया को चौंका रही हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेहरान के ऊपर आसमान में घना धुआं फैल चुका है। यह दृश्य इजरायल द्वारा किए गए नए मिसाइल हमलों के बाद का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, शहर में लगातार जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
सैन्य ठिकानों को बताया गया निशाना
इजरायल के रक्षा सूत्रों का कहना है कि इन हमलों का मकसद ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना था। तेल अवीव ने साफ किया है कि उसके निशाने पर आम नागरिक नहीं बल्कि रणनीतिक और परमाणु से जुड़े ठिकाने हैं। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितनी क्षति हुई है या कितने लोग घायल हुए हैं।
फिर बढ़ा तनाव
इस ताजा हमला ईरान और इजरायल के बीच तेज़ी से बढ़ते सैन्य तनाव का संकेत है। कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था और अब इजरायल की यह कार्रवाई इस पूरे क्षेत्र को युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा करती है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस तनाव को लेकर गंभीर चिंता जता चुका है।