Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Jun, 2025 01:25 PM

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और उसके सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई पर किए गए विवादास्पद बयान का कड़ा जवाब दिया है। अराघची ने कहा कि अगर ट्रंप सचमुच ईरान से समझौता करना चाहते हैं, तो उन्हें...
इंटरनेशनल डेस्क: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान और उसके सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई पर किए गए विवादास्पद बयान का कड़ा जवाब दिया है। अराघची ने कहा कि अगर ट्रंप सचमुच ईरान से समझौता करना चाहते हैं, तो उन्हें अपमानजनक भाषा से बचना चाहिए और खामेनेई के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल को ईरान से बचने के लिए “डैडी” के पास भागना पड़ा था और जरूरत पड़ने पर ईरान अपनी असली ताकत दिखाने में पीछे नहीं हटेगा।
'अमेरिका चाहता तो खामेनेई को... '
यह बयान ट्रंप के उस ट्वीट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि युद्ध हारने के बावजूद ईरान और खामेनेई खुद को विजेता घोषित कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका चाहता तो खामेनेई को इजरायल मार देता, लेकिन अमेरिका ने उसे मौत से बचाया। इसके बावजूद खामेनेई आभार जताने के बजाय विरोध कर रहे हैं।
12 दिन का संघर्ष और फिर सीजफायर
यह विवाद ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में हुए 12 दिन के संघर्ष और सीजफायर के बाद बढ़ा है। दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले और जवाबी हमलों में भारी नुकसान हुआ। इस दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर बमबारी की, जिस पर ईरान ने ईराक और कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया। 13वें दिन अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों पक्षों ने सीजफायर पर सहमति जताई।
'अमेरिका ने फिर हमला किया तो ईरान पहले से भी बड़ा हमला करेगा'
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने भी कहा है कि अमेरिका ईरान के परमाणु ठिकानों को हुए नुकसान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है और यदि अमेरिका ने फिर हमला किया तो ईरान पहले से भी बड़ा हमला करेगा। ट्रंप ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि अब अमेरिका ईरान से कोई सौदा नहीं करेगा और प्रतिबंधों में कोई नरमी नहीं बरतेगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने परमाणु हथियार बनाए तो अमेरिका पहले से अधिक सख्त कार्रवाई करेगा।