तीसरे दिन जबरदस्त इजराइली हमलों से कांपा ईरानः 78 की मौत, ईरानी विदेश मंत्री बोले-हमले रुके तो हम भी...

Edited By Tanuja,Updated: 15 Jun, 2025 01:26 PM

iran says that if israeli attacks stop will also stop

रविवार को इजराइल ने लगातार तीसरे दिन ईरान पर जबरदस्त हवाई हमले किए। इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले करते हुए रक्षा मंत्रालय, परमाणु ठिकानों और सैन्य बेस को निशाना बनाया...

International Desk: रविवार को इजराइल ने लगातार तीसरे दिन ईरान पर जबरदस्त हवाई हमले किए। इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले करते हुए रक्षा मंत्रालय, परमाणु ठिकानों और सैन्य बेस को निशाना बनाया। इन हमलों में ईरान के कई शीर्ष सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। ईरान और इजराइल के बीच युद्ध के हालात बन चुके हैं। जहां एक ओर दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है, वहीं इस संघर्ष का असर वैश्विक तेल बाजार और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति पर भी साफ दिखने लगा है।

 

तेहरान में धमाकों से दहशत 
तेहरान में रविवार सुबह जोरदार धमाकों की गूंज सुनाई दी। ईरान ने अब तक 78 लोगों की मौत और 320 से अधिक घायलों की पुष्टि की है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने राजधानी तेहरान में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा कि अगर वह हमला बंद करता है तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई रोक देगा।  उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन आत्मरक्षा हमारा अधिकार है। इस प्रेस वार्ता में कई विदेशी राजनयिक भी मौजूद थे जिन्होंने इस शांति संकेत को गंभीरता से लिया।


तेल रिफाइनरी और गैस संयंत्र भी निशाने पर 
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराज़ची ने बताया कि इज़राइल ने तेहरान और बुशहर प्रांत की दो तेल रिफाइनरियों को भी निशाना बनाया। दक्षिण फारस गैस क्षेत्र पर भी एक बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। यह पहली बार है जब इज़राइल ने ईरान के ऊर्जा ढांचे पर इतना बड़ा हमला किया है।

 

इजराइल में भी तबाही 
ईरान की ओर से जवाबी हमले में इज़राइल में कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बट याम शहर में एक अपार्टमेंट पर मिसाइल गिरने से दो बच्चों समेत 6 की जान गई, जबकि उत्तरी शहर तमरा में 4 लोगों की मौत और दो दर्जन घायल हुए। रहोवोत शहर में 42 लोग घायल हुए हैं।

 

 परमाणु वार्ता रद्द 
ओमान में रविवार को होने वाली अमेरिका-ईरान की परमाणु वार्ता रद्द कर दी गई है। ईरान ने कहा कि इज़राइली हमलों और अमेरिका के समर्थन के कारण अब बातचीत "अनुचित" है।

 

नतांज और इस्फहान में परमाणु संयंत्र तबाह 
एपी द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा है कि नतांज के ऊपर स्थित कई इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। यूएन की अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (IAEA) ने पुष्टि की है कि नतांज और इस्फहान में 4 अहम इमारतों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, रेडिएशन लीक की कोई जानकारी नहीं है।

 

 ट्रंप की चेतावनी 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इन हमलों में शामिल नहीं है, लेकिन यदि ईरान ने अमेरिका को निशाना बनाया तो जवाब "इतिहास में पहले कभी न देखा गया" स्तर का होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह ईरान और इज़राइल के बीच शांति वार्ता करवाने को तैयार हैं।
 
 

नेतन्याहू का सख्त संदेश 
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अभी तक जो हुआ है, वह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में ईरान को इज़राइली ताकत का असली अहसास होगा।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!