Edited By Tanuja,Updated: 14 May, 2025 03:52 PM

उत्तरी गाजा में मंगलवार रात और बुधवार तड़के घरों पर हुए इजराइल के सिलसिलेवार हवाई हमलों में कम से कम 22 बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों यह जानकारी दी...
International Desk: उत्तरी गाजा में मंगलवार रात और बुधवार तड़के घरों पर हुए इजराइल के सिलसिलेवार हवाई हमलों में कम से कम 22 बच्चों सहित 60 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों यह जानकारी दी। जबालिया में इंडोनेशियन अस्पताल ने बताया कि हमलों में कम से कम 60 लोगों की मौत हुई है। ये हमले अमेरिका की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत हमास द्वारा एक इजराइली-अमेरिकी बंधक को रिहा किए जाने के एक दिन बाद हुए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा था कि इजराइल द्वारा गाजा में युद्ध रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
ये भी पढ़ेंः- भारत पर हमलों में तुर्की की बड़ी भूमिका: पाक को पहुंचाई सैन्य मदद, ‘सिंदूर’ में 2 तुर्की सैन्यकर्मी भी ढेर
नेतन्याहू के इस बयान के साथ ही संघर्ष विराम की उम्मीदों पर विराम लग गया। इजराइली सेना ने हमलों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हालांकि सेना ने मंगलवार देर रात जबालिया के निवासियों को क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी थी, जहां “रॉकेट लांचर समेत हमास के बुनियादी ढांचे मौजूद हैं।” मंगलवार को नेतन्याहू के कार्यालय की ओर जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि इजराइली सेना वादे के अनुसार बलों की संख्या बढ़ाने से बस कुछ ही दिन दूर है और वे हमास को खत्म करने के "मिशन को पूरा करने के लिए बड़ी ताकत के साथ गाजा में प्रवेश करेंगे।”