'यह स्थायी नहीं है, लेकिन संख्या यही है', ट्रंप ने चीन पर लगाए 100% टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 06:36 PM

it s not permanent but  trump says about 100 tariffs on china

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि चीन से आयातित वस्तुओं पर 100% टैरिफ लंबी अवधि में टिकाऊ नहीं है, लेकिन इसे चीन द्वारा रेयर अर्थ तत्वों के निर्यात पर नियंत्रण बढ़ाने के जवाब में लागू किया गया। ट्रम्प ने चीन के साथ फेयर डील की जरूरत...

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनके द्वारा प्रस्तावित चीन से आयातित वस्तुओं पर 100% टैरिफ लंबी अवधि में टिकाऊ नहीं होगा, लेकिन उन्होंने चीन को वर्तमान व्यापार गतिरोध का जिम्मेदार ठहराया। यह गतिरोध चीन द्वारा अपने रेयर अर्थ (Rare Earth) तत्वों के निर्यात पर नियंत्रण बढ़ाने के बाद उत्पन्न हुआ। ट्रम्प ने मीडिया चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'यह स्थायी नहीं है, लेकिन संख्या यही है। उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया।'

उन्होंने पिछले हफ्ते चीन से अमेरिका जाने वाले कुछ उत्पादों पर 100% अतिरिक्त टैरिफ और 'सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर' पर नए निर्यात नियंत्रण की घोषणा की थी। यह कदम चीन के रीयरे अर्थ तत्वों के निर्यात पर कड़े नियंत्रण के जवाब में लिया गया। ये तत्व तकनीकी निर्माण में महत्वपूर्ण माने जाते हैं और चीन इस बाजार में प्रमुख है।

ट्रम्प ने यह भी पुष्टि की कि वह दूसरे हफ्ते दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे, जिस मुलाकात को उन्होंने पिछले हफ्ते लेकर संशय जताया था। उन्होंने चीनी नेता की सराहना भी की।

ट्रम्प ने कहा, 'मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे संबंध ठीक रहेंगे, लेकिन हमें एक न्यायपूर्ण और बराबरी वाला समझौता चाहिए। यह न्यायपूर्ण होना चाहिए।'


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!