Edited By Pardeep,Updated: 28 Jan, 2023 08:54 AM

पूर्वी यरूशलम स्थित एक यहूदी उपासना स्थल के पास शुक्रवार रात एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई। इजराइली पुलिस और बचाव सेवा ने यह जानकारी दी।
यरूशलमः पूर्वी यरूशलम स्थित एक यहूदी उपासना स्थल के पास शुक्रवार रात एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई। इजराइली पुलिस और बचाव सेवा ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि हमलावर को भी मार गिराया गया और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि हमले में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। आपातकालीन सेवा ने कहा कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं इजरायल ने इसे आतंकी हमला बताया है।
अमेरिका ने की हमले की निंदा
वहीं अमेरिका ने यरुशलम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई, इसे 'जघन्य' बताया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यरुशलम में एक आराधनालय में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बंदूक हमले को 'जघन्य' करार दिया।