‘स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में बोले बाइडेन- अमेरिका अडिग व अखंड

Edited By Tanuja,Updated: 08 Feb, 2023 02:51 PM

joe biden hails us democracy in state of union address

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार रात अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में रिपब्लिकन पार्टी से आह्वान किया कि वह अर्थव्यवस्था के...

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार रात अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में रिपब्लिकन पार्टी से आह्वान किया कि वह अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण तथा देश को एकजुट करने के ‘‘काम को पूरा'' करने के लिए उनके साथ दें और देश में राजनीतिक विभाजनों को कम करने की कोशिश करे। वार्षिक संबोधन के दौरान इस बार नजारा पिछले दो साल से अलग रहा, क्योंकि मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा में रिलब्लिकन ने बहुमत हासिल कर लिया है। संबोधन के समय बाइडन के पीछे प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष एवं रिपब्लिकन केविन मैक्कार्थी बैठे नजर आए।

 

वहीं दर्शक दीर्घा में भी अधिक संख्या में रिपब्लिकन सांसद दिखे। बाइडेन ने अपने संबोधन में देश को यह आश्वासन दिलाने की कोशिश की कि उनके नेतृत्व का असर देश और विदेश दोनों में दिखा है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए खुद को एक उचित उम्मीदवार दिखाने का प्रयास भी किया। बाइडेन ने कहा कि कि कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर हमले के दो साल बाद अमेरिका का लोकतंत्र ‘‘अडिग और अखंड'' है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप से उभरने के बाद उनके कार्यकाल के दौरान ‘‘रिकॉर्ड रोजगार सृजनष्ष् को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ अमेरिका की कहानी प्रगति व लचीलेपन की कहानी है।''

 

बाइडेन ने अपने पहले दो वर्षों के कार्यालय में द्विदलीय प्रगति के क्षेत्रों पर जोर दिया, जिसमें राज्यों के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और उच्च तकनीक निर्माण शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी कोई वजह नहीं जिस कारण हम इस नयी कांग्रेस में एक साथ काम नहीं कर सकते। '' बाइडन ने कहा, ‘‘ लोगों ने हमें एक स्पष्ट संदेश दिया है। केवल लड़ने के लिए लड़ना, केवल सत्ता के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल करना, संघर्ष के लिए संघर्ष करना, हमें कहीं लेकर नहीं जाता।'' उन्होंने कहा, ‘‘ देश के लिए मेरा नजरिया हमेशा यह रहा है कि राष्ट्र की आत्मा को पुनर्स्थापित करना, अमेरिका का आधार मजबूत करना...देश को एकजुट करना।'' राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ हमें यहां यही काम पूरे करने के लिए भेजा गया है।''  

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!