देश में बवाल के बाद​​​​​​​ मंगोलिया के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 07:58 PM

mongolian pm resigns after losing confidence vote

संसाधन संपन्न मंगोलिया के प्रधानमंत्री ओयुन-एर्डीन लुवसन्नामराय ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। संसद में विश्वास मत के लिए मतदान ...

International Desk: संसाधन संपन्न मंगोलिया के प्रधानमंत्री ओयुन-एर्डीन लुवसन्नामराय ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। संसद में विश्वास मत के लिए मतदान से पहले प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी थी कि उनके हटने से मंगोलिया का नया लोकतंत्र कमजोर हो सकता है। मतगणना आयोग के प्रमुख एम नरंतुया-नारा के अनुसार विश्वास मत साबित करने के लिए मंगलवार सुबह संसद में हुए मतदान में ओयुन-एर्डीन के पक्ष में केवल 44 वोट पड़े जो 126 सीट वाली संसद में बहुमत के लिए जरूरी 64 वोट से काफी कम है।

 

ओयुन-एर्डीन ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि कोरोनावायरस महामारी, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और अमेरिकी शुल्क पर जारी संघर्ष के दौरान राष्ट्र की सेवा करना सम्मान की बात थी। प्रधानमंत्री के बेटे द्वारा विलासिता पूर्ण खर्च संबंधी खबरें आने के उपरांत कई सप्ताह तक व्यापक स्तर पर हुए विरोध-प्रदर्शन और उनके पद से इस्तीफा देने की मांग के बाद यह मतदान हुआ। रिपोर्ट में प्रधानमंत्री के बेटे की महिला साथी के लिए महंगे आभूषण और हेलीकॉप्टर सवारी पर किए गए खर्च का हवाला दिया गया।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!