ट्रंप की मुस्लिम बहुल देश को धमकी- "क्रूर सैन्य हमले को रहो तैयार, सभी सहायता और सहयोग भी तुरंत बंद कर देंगे”

Edited By Updated: 03 Nov, 2025 12:39 PM

nigeria rejects claims of christian genocide as trump mulls military action

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम बहुल देश नाइजीरिया में ईसाइयों पर अत्याचार रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि नाइजीरिया को दी जाने वाली अमेरिकी मदद बंद की जाएगी और आवश्यक होने पर...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम बहुल देश नाइजीरिया पर ईसाइयों के उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल रहने का फिर से आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अमेरिकी युद्ध विभाग को पश्चिमी अफ्रीकी देश में संभावित सैन्य कार्रवाई की योजना बनाने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ने यह चेतावनी भी दी कि वह ‘‘नाइजीरिया को दी जाने वाली सभी सहायता और सहयोग तुरंत बंद कर देंगे।'' ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘अगर नाइजीरिया सरकार ईसाइयों की हत्या होने देती है तो अमेरिका नाइजीरिया को दी जाने वाली सभी सहायता तुरंत रोक देगा और हो सकता है कि वह उस देश में जाकर, बंदूकें तानकर, उन ‘इस्लामी आतंकवादियों' का पूरी तरह से सफाया कर दे जो ये भयानक अत्याचार कर रहे हैं।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने युद्ध विभाग को संभावित कार्रवाई के लिए तैयार रहने का निर्देश दे रहा हूं। अगर हम हमला करेंगे तो वह तेज, क्रूर और तीखा होगा, ठीक वैसे ही जैसे आतंकवादी हमारे प्यारे ईसाइयों पर करते हैं!'' ‘एयर फोर्स वन' में सवार ट्रंप से रविवार को जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या इसका मतलब नाइजीरिया में अमेरिकी सेना भेजना या हवाई हमला करना हो सकता है, ट्रंप ने कहा, ‘‘हो सकता हैa।.... वे ईसाइयों को मार रहे हैं और बहुत बड़ी संख्या में मार रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे।'' इससे पहले ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह ईसाइयों के उत्पीड़न पर लगाम लगाने में कथित रूप से विफल रहने के कारण पश्चिम अफ्रीकी देश को ‘‘विशेष चिंता का देश'' घोषित कर रहे हैं। नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने इन आरोपों को खारिज किया था।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!