घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से PM मोदी किए गए सम्मानित, दोनों देशों के बीच हुए अहम समझौते

Edited By Updated: 03 Jul, 2025 06:06 AM

pm modi honored with ghana s highest national honor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2–3 जुलाई 2025 की दो दिवसीय द्विपक्षीय यात्रा पर घाना के अकरा स्थित कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचे, जहां उनका राष्ट्रपति जॉन महामा ने व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2–3 जुलाई 2025 की दो दिवसीय द्विपक्षीय यात्रा पर घाना के अकरा स्थित कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँचे, जहां उनका राष्ट्रपति जॉन महामा ने व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी को घाना का उच्चतम राष्ट्रीय सम्मान  ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ ध्वजारोहण और 21 तोपों की सलामी के बीच प्रदान किया गया।

मोदी ने इस सम्मान को समस्त 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वीकार करते हुए कहा, “यह सम्मान हमारी सांस्कृतिक विविधता, युवाओं की आकांक्षाओं, उज्जवल भविष्य, और भारत–घाना के ऐतिहासिक रिश्तों को समर्पित है।”

 चार महत्वपूर्ण समझौते

मोदी और महामा के बीच एक संयुक्त बयान में चार प्रमुख समझौतों पर दस्तखत किए गए — साथ ही कई अहम घोषणाएं भी की गईं:

  1. संस्कृति आदान‑प्रदान MoU
    कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत पर केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से दो देशों के आपसी समझ और साझेदारी को प्रोत्साहित।

  2. BIS–GSA मानकीकरण MoU
    भारतीय मानक ब्यूरो और घाना स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी के बीच प्रमाणन और गुणवत्ता नियंत्रण में सहयोग हेतु।

  3. ITAM–ITRA पारंपरिक चिकित्सा MoU
    घाना के ITAM (Institute of Traditional & Alternative Medicine) और भारत के ITRA (Institute of Teaching & Research in Ayurveda) के बीच शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान में साझेदारी को बढ़ावा।

  4. संयुक्त आयोग MoU
    द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा और उच्च‑स्तरीय संवाद को नियमित और संस्थागत रूप देने के लिए एक स्थायी मंच की स्थापना।

और प्रमुख घोषणाएं

  • Scholarships में विस्तार: इंटेलेक्चुअल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (ITEC) और ICCR स्कॉलरशिप को दोगुना किया जाएगा, जिससे घाना के छात्रों को भारत में पढ़ने का अवसर मिलेगा।

  • Skill Development Center: घाना में युवा कौशल विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा।

  • ‘Feed Ghana’ कार्यक्रम: कृषि क्षेत्र में महामा के initiative के तहत सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।

  • जन औषधि केन्द्र: बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सस्ते और विश्वसनीय दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया।

  • वैक्सीन हब: घाना में वैक्सीन उत्पादन केंद्र स्थापित करने पर चर्चा हुई; भारत समर्थन हेतु तैयार है।

  • डिजिटल पेमेंट: UPI को भी क्रमशः क्षेत्र में विस्तारित करने की योजना, जैसा कि अन्य अफ्रीकी देशों में देखने को मिला।

  • रक्षा सहयोग: आतंकवाद-रोधी प्रयासों में घाना की सराहना, साथ ही 'सिक्योरिटी थ्रू सॉलिडैरिटी' मंत्र के तहत सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय।

भारत–घाना: नये युग की शुरुआत

मोदी ने भारतीय समुदाय विशेषत: अकरा में लगभग 15,000 लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने घाना औद्योगिक एवं आर्थिक ढांचे में भारत के दीर्घ‑कालीन योगदान, 3 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार और भारत की ओर से दिया गया 450 मिलियन डॉलर से अधिक का आर्थिक सहयोग (lines of credit) का उल्लेख किया।

दोनों राष्ट्रों ने संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर एक समान दृष्टिकोण साझा किया। मोदी ने महामा को भारत आने का निमंत्रण देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने की इच्छा जताई।

क्या यह यात्रा ऐतिहासिक है?

  • यह भारत का तीस वर्षों में पहला और किसी भारतीय प्रधानमंत्री का द्विपक्षीय भ्रमण के तौर पर पहला घाना दौरा है ।

  • यात्रा दक्षिण–दक्षिण सहयोग और गहन रणनीतिक साझेदारी की नई दिशा का प्रतीक है।

  • चार MoU, स्कॉलरशिप, स्वास्थ्य, कृषि, डिजिटल और रक्षा क्षेत्रों में मजबूत साझेदारी — दर्शाता है कि यह केवल एक औपचारिक दौरा नहीं, बल्कि रणनीतिक निवेश है भविष्य के लिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!