Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Oct, 2022 01:06 AM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को रोशनी के त्योहार दिवाली पर हिंदू समुदाय के लोगों को अपनी शुभकामना दी।
इंटरनेशनल डेस्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को रोशनी के त्योहार दिवाली पर हिंदू समुदाय के लोगों को अपनी शुभकामना दी। सउदी अरब की दो दिनों की यात्रा पर गये शहबाज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पाकिस्तान और विश्व भर में हिंदू समुदाय के लोगों को रोशनी के त्योहार दिवाली पर शुभकामनाएं। कामना करता हूं कि यह दिन हमारी दुनिया में शांति, आनंद और सद्भाव लाए।''
विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी दिवाली पर शुभकामना दी। उन्होंने नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं हिंदू भाइयों और बहनों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं।'' पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक देश में 75 लाख हिंदू रहते हैं। पाकिस्तान की अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है, जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं। हिंदू समुदाय के लोग अक्सर चरमपंथियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत करते हैं।