पाकिस्तान में फिर आतंक का तांडव ! TTP आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली
Edited By Tanuja,Updated: 09 Jun, 2025 04:48 PM

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने....
पेशावरः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना प्रांत के लक्की मरवत जिले की है। उसने बताया कि जब आतंकवादी भागने की कोशिश कर रहे थे तो स्थानीय लोगों और पुलिस ने उनका पीछाकर गोलीबारी की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
इस समूह को अल-कायदा और अफगान तालिबान का करीबी माना जाता है। इस संगठन पर पाकिस्तान में 2009 में सेना मुख्यालय पर हमला, सैन्य ठिकानों पर हमले और 2008 में इस्लामाबाद के मैरियट होटल पर बम विस्फोट समेत कई घातक हमलों को अंजाम देने का आरोप है।