Edited By PTI News Agency,Updated: 30 Jan, 2023 11:03 PM

वाशिंगटन, 30 जनवरी (भाषा) भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक सलाहकार शास्त्री कोनराड को ‘वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी’ की नई अध्यक्ष चुना गया है। वह अमेरिका के किसी राज्य में पार्टी की अध्यक्ष के रूप में काम करने वाली सबसे युवा और पहली...
वाशिंगटन, 30 जनवरी (भाषा) भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक सलाहकार शास्त्री कोनराड को ‘वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी’ की नई अध्यक्ष चुना गया है। वह अमेरिका के किसी राज्य में पार्टी की अध्यक्ष के रूप में काम करने वाली सबसे युवा और पहली भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी।
पेशे से राजनीतिक सलाहकार 38 वर्षीय कोनराड निर्विरोध चुनी गई हैं और उन्हें जवर्नर जे इंसली, वाशिंगटन के डेमोक्रेटिक यूएस सीनेटर, राज्य के ज्यादातर डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल डेलिगेशन और ज्यादातर निर्वाचित डेमोक्रेट्स का समर्थन प्राप्त हुआ।
कोनराड ने कहा, ‘‘हमारे राज्य में पार्टी की अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।