Edited By PTI News Agency,Updated: 16 Mar, 2023 09:38 PM

इस्लामाबाद, 16 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से सुरक्षित है और उनकी रक्षा पूरी सतर्कता से की जा रही है।
इस्लामाबाद, 16 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से सुरक्षित है और उनकी रक्षा पूरी सतर्कता से की जा रही है।
उनका यह बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा कर्ज में दबे पाकिस्तान के दिवालिया होने की आशंका के बीच आया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के बारे में प्रेस विज्ञप्ति, प्रश्न और विभिन्न दावे सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं।
बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रोसी की सामान्य यात्रा को भी नकारात्मक रूप में पेश किया जा रहा है।
बयान में जोर देकर कहा गया है कि पाकिस्तान का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम एक राष्ट्रीय परि है, जिसकी रक्षा सरकार द्वारा की जाती है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से सुरक्षित है और इसपर कोई खतरा नहीं है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।