Edited By Tanuja,Updated: 22 Mar, 2023 02:06 PM

पाकिस्तान में विपक्षी दल इमरान खान की पार्टी PTI के एक नेता आतिफ मुनसिफ खान की कार पर किए गए रॉकेट हमले से मुनसिफ समेत 10 लोगों...
इस्लामाबादः पाकिस्तान में विपक्षी दल इमरान खान की पार्टी PTI के एक नेता आतिफ मुनसिफ खान की कार पर किए गए रॉकेट हमले से मुनसिफ समेत 10 लोगों की मौत हो गई । एक प्रतिद्वंदी समूह ने मुनसिफ खान की कार पर हमला कर दिया। हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, ये हमला हवेलियां के लंगड़ा गांव में हुआ है। एबटाबाद के डीपीओ उमर तुफैल ने बताया कि हवेलियां तहसील के मेयर आतिफ अपनी कार से जा रहे थे, तभी एक गोली कार के ईंधन टैंक में लगी। गोली लगने से कार में आग लग गई। सोशल मीडिया पर इस हमले के वीडियो शेयर किए गए हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि कार हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कार पर रॉकेट से हमला हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया कि मुनसिफ ने साल 2022 में खैबर पख्तूनख्वा स्थानीय निकाय चुनाव में एबटाबाद की हवेलियां तहसील से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की थी। बाद में वह PTI में शामिल हो गए थे। उनके पिता मुनसिफ खान जादून केपी विधानसभा के पूर्व सदस्य थे। जादून प्रांतीय मंत्री बने रहे। 1990 के दशक में उनकी भी हत्या कर दी गई थी।
डॉन के मुताबिक, हमले के बाद मुनसिफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मुनसिफ को अपनी मौत से कुछ घंटे पहले लंगड़ा गांव में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है। वहीं, इस हमले के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए एबटाबाद एबटाबाद जिला मुख्यालय अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।