द.कोरिया के राष्ट्रपति ने 64 वर्ष पुरानी परंपरा तोड़ी, सैन्य अधिकारी नहीं सांसद को रक्षा मंत्री किया नामित

Edited By Tanuja,Updated: 23 Jun, 2025 07:41 PM

south korea president lee names first civilian defence minister

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यूंग ने सेवानिवृत्त सैन्य जनरलों को रक्षा मंत्री नियुक्त करने की परंपरा को तोड़ते हुए पांच बार के सांसद आह्न ग्यू-बैक को सोमवार को रक्षा मंत्री पद के लिए नामित किया ...

International Desk: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यूंग ने सेवानिवृत्त सैन्य जनरलों को रक्षा मंत्री नियुक्त करने की परंपरा को तोड़ते हुए पांच बार के सांसद आह्न ग्यू-बैक को सोमवार को रक्षा मंत्री पद के लिए नामित किया है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन सहित कई प्रमुख पूर्व रक्षा अधिकारी पिछले वर्ष तत्कालीन राष्ट्रपति यून सुक यओल के कार्यकाल में मार्शल लॉ लागू करने में अपनी भूमिका के लिए आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं। येओल के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई की गई और उन्हें पद से हटा दिया गया था।

 

ली की डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद आह्न ग्यू-बैक ने ‘नेशनल असेंबली' की रक्षा समिति में काम किया है और उस विधायी पैनल की अध्यक्षता की है जिसने यून के मार्शल लॉ के आदेश से जुड़ी परिस्थितियों की जांच की थी। वर्ष 1961 में सैन्य तानाशाह पार्क चुंग-ही के सत्ता में आने के बाद से दक्षिण कोरिया के सभी रक्षा मंत्री सैन्य बलों से ही नियुक्त किए गए हैं। यह प्रवृत्ति 1980 के दशक के अंत में देश के लोकतंत्रीकरण के बाद भी जारी रही। हालांकि अभी बैक के नाम की पुष्टि के लिए सुनवाई होनी है लेकिन इसके औपचारिकता होने की ही संभावना है, क्योंकि डेमोक्रेट्स के पास नेशनल असेंबली में बहुमत है और ली को उन्हें नियुक्त करने के लिए विधायी सहमति की आवश्यकता नहीं है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!