गाजा में हमास को बड़ा झटका: सुरंग में मिला टॉप कमांडर का शव, इजरायली हमले में मौत

Edited By Updated: 19 May, 2025 09:51 AM

top commander sinwar s body found in the tunnel killed in israeli attack

गाजा और इजरायल के बीच जारी भीषण संघर्ष में हमास को एक बड़ा झटका लगा है। खबर है कि हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार का शव गाजा की एक सुरंग में मिला है। पिछले सप्ताह इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने इस सुरंग को हवाई हमले में निशाना बनाया था जिसमें सिनवार...

इंटरनेशनल डेस्क। गाजा और इजरायल के बीच जारी भीषण संघर्ष में हमास को एक बड़ा झटका लगा है। खबर है कि हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सिनवार का शव गाजा की एक सुरंग में मिला है। पिछले सप्ताह इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने इस सुरंग को हवाई हमले में निशाना बनाया था जिसमें सिनवार की मौत हो गई। मोहम्मद सिनवार ने अपने भाई याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास के सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की कमान संभाली थी।

इजरायल ने अभी तक नहीं की आधिकारिक पुष्टि 

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बंद कमरे में सांसदों को जानकारी देते हुए कहा कि "सभी संकेतों के अनुसार मोहम्मद सिनवार की मौत खान यूनिस स्थित यूरोपीय अस्पताल परिसर पर किए गए ऑपरेशन में हुई है।" हालांकि IDF ने अभी तक आधिकारिक तौर पर सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की है। सऊदी अरब के चैनल अल-हदथ के अनुसार सिनवार का शव 10 अन्य साथियों के शवों के टुकड़ों के साथ बरामद हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: तपती दिल्ली में एयर इंडिया की लापरवाही, बिना AC के विमान में घंटे भर पसीने से तरबतर हुए यात्री, देखें Video

 

हमास के लिए बड़ा नुकसान

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हमास की सैन्य शाखा रफाह ब्रिगेड का कमांडर मोहम्मद शबाना भी इस हमले में मारा गया है। सिनवार की मौत हमास के लिए एक बड़ा नुकसान मानी जा रही है क्योंकि वह संगठन के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक था।

 

यह भी पढ़ें: जासूसी का नया चैप्टर: ज्योति-अरमान के बाद अब शहजाद! जानिए कौन है मुरादाबाद से दबोचा गया यह ISI एजेंट

 

'द शैडो' के नाम से जाना जाता था सिनवार

1975 में गाजा के खान यूनिस शरणार्थी शिविर में जन्मे मोहम्मद इब्राहिम हसन सिनवार ने हमास में कई दशकों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने रहस्यमयी स्वभाव के कारण इजरायली अधिकारियों ने उसे 'द शैडो' (परछाई) नाम दिया था। वह लंबे समय तक संगठन के भीतर एक प्रमुख रणनीतिकार और सैन्य कमांडर रहा। 2006 में इजरायली सैनिक गिलाद शालिट के अपहरण में भी उसका हाथ था जो एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन था जिसके कारण 2011 में कैदियों की अदला-बदली का समझौता हुआ था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!