Edited By Pardeep,Updated: 19 Nov, 2025 05:39 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) से मुलाकात के दौरान जमाल खशोगी हत्या मामले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपनी ही खुफिया एजेंसियों (CIA, FBI और अन्य अमेरिकी इंटेलिजेंस यूनिट्स) के...
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) से मुलाकात के दौरान जमाल खशोगी हत्या मामले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपनी ही खुफिया एजेंसियों (CIA, FBI और अन्य अमेरिकी इंटेलिजेंस यूनिट्स) के निष्कर्षों को खारिज करते हुए कहा कि "क्राउन प्रिंस को खशोगी की हत्या के बारे में कुछ भी नहीं पता था।"
ट्रंप ने रिपोर्टर को डांटा – "फेक न्यूज मत फैलाओ"
एक एबीसी न्यूज रिपोर्टर ने ट्रंप से सवाल किया कि जब अमेरिकी खुफिया एजेंसियां MBS को 2018 की हत्या को मंजूरी देने के लिए जिम्मेदार ठहराती हैं, तो जनता उन पर कैसे भरोसा करे? इस सवाल पर ट्रंप नाराज़ हो गए और उन्होंने कहा: “आप फेक न्यूज हैं।” “हमारे मेहमान को शर्मिंदा मत कीजिए।” “कई लोग खशोगी को पसंद नहीं करते थे… लेकिन MBS ने कुछ नहीं किया।” उनका मतलब था कि बिना सबूत के क्राउन प्रिंस पर आरोप लगाना गलत है।
2018 में हुई थी सनसनीखेज हत्या
जमाल खशोगी, जो एक प्रसिद्ध पत्रकार और वॉशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार थे, अक्टूबर 2018 में तुर्की के इस्तांबुल स्थित सऊदी कांसुलेट के अंदर हत्या कर दिए गए थे। यह मामला दुनिया भर में सुर्खियों में रहा और अमेरिका-सऊदी संबंधों में बड़ा तनाव पैदा हुआ।
क्राउन प्रिंस की पहली व्हाइट हाउस विजिट पर आया बयान
MBS पहली बार 2018 की हत्या के बाद व्हाइट हाउस पहुंचे थे। उन्होंने इस घटना को “बहुत दर्दनाक” बताते हुए कहा: “ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सऊदी सरकार आवश्यक कदम उठा रही है।”
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की फिर भी एक ही राय – “आदेश ऊपर से आया था”
2021 में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी एक अवर्गीकृत रिपोर्ट (declassified assessment) में साफ लिखा था कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने खशोगी को पकड़ने या मारने के ऑपरेशन को मंजूरी दी थी। इस ऑपरेशन में शामिल अधिकारी सीधे क्राउन प्रिंस के नियंत्रण में थे। हत्या करने वाली टीम का नेतृत्व सऊदी सुरक्षा और खुफिया तंत्र के अंदर MBS के बेहद करीबी लोगों ने किया। यह चार पन्नों की रिपोर्ट अमेरिका में काफी चर्चा का विषय बनी थी।
ट्रंप क्यों कर रहे हैं MBS का बचाव?
ट्रंप पहले भी सऊदी अरब के साथ मजबूत रिश्ते की वकालत करते रहे हैं। वे MBS को मध्य पूर्व की राजनीति में एक निर्णायक और भविष्य-निर्माता नेता मानते हैं। हालांकि संस्थागत रिपोर्टें उन्हें दोषी बताती हैं, लेकिन MBS अब तक अपनी संलिप्तता से इनकार करते आए हैं।सऊदी सरकार ने हत्या को “एक बड़ी और दुर्भाग्यपूर्ण गलती” बताया था।