अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध और तेज़, ट्रंप ने चीनी सामानों पर 104% टैरिफ लगाया

Edited By Updated: 08 Apr, 2025 11:44 PM

trump imposes 104 tariff on chinese goods

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) अब और तेज़ हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि चीन से आने वाले सभी सामानों पर 104% का भारी टैक्स (टैरिफ) लगाया जाएगा। यह नया नियम 8 अप्रैल की आधी रात से लागू हो गया...

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) अब और तेज़ हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि चीन से आने वाले सभी सामानों पर 104% का भारी टैक्स (टैरिफ) लगाया जाएगा। यह नया नियम 8 अप्रैल की आधी रात से लागू हो गया है।

अमेरिका का तर्क – फेयर ट्रेड जरूरी

व्हाइट हाउस का कहना है कि इस कदम का मकसद अमेरिका के उद्योगों की रक्षा करना और न्यायसंगत व्यापार (Fair Trade) को बढ़ावा देना है। ट्रंप ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि चीन ने भी अमेरिका के सामानों पर 34% टैक्स लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर चीन पीछे नहीं हटता तो अमेरिका और भी कड़े कदम उठाएगा।

चीन ने भी दिखाया सख्त रुख

चीन ने साफ कह दिया है कि वह अमेरिका के दबाव में नहीं आएगा। चीन ने कहा कि ट्रंप का यह रवैया ब्लैकमेलिंग जैसा है और वह ऐसे किसी भी अन्याय का विरोध करेगा। चीन का कहना है कि अगर अमेरिका टैरिफ बढ़ाता है, तो वह भी अंत तक लड़ेगा।

बातचीत की गुंजाइश कम

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ने भी लिखा है कि अब चीन कोई भ्रम नहीं पाल रहा है और वह साफ देख सकता है कि अमेरिका कैसे दबाव बना रहा है। हालांकि, चीन ने यह भी कहा कि बातचीत का रास्ता पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, लेकिन हालात काफी गंभीर हो चुके हैं।

दुनियाभर पर असर

इस व्यापार विवाद से दुनियाभर के बाजारों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। कूटनीतिक रिश्तों में भी तनाव बढ़ा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!