Edited By Tanuja,Updated: 22 Jan, 2026 06:48 PM

दावोस में गाजा पीस बोर्ड की शुरुआत करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर हमास हथियार नहीं छोड़ता तो उसका खात्मा कर दिया जाएगा। ट्रंप ने बोर्ड को गाजा में युद्धविराम, पुनर्निर्माण और सुरक्षा निगरानी...
International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावोस में गाजा पीस बोर्ड की औपचारिक शुरुआत की और इस दौरान हमास को कड़ी चेतावनी दी। ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि अगर हमास हथियार नहीं छोड़ता, तो उसका खात्मा कर दिया जाएगा। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से इतर आयोजित बोर्ड ऑफ पीस चार्टर की साइनिंग सेरेमनी की अध्यक्षता करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह बैठक बेहद अहम है क्योंकि यह गाजा पीस बोर्ड के आधिकारिक गठन का मौका है। उन्होंने दावा किया, “मिडिल ईस्ट में शांति है, किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। हमने आठ युद्ध रुकवाए हैं और मुझे लगता है कि एक और युद्ध जल्द ही सुलझने जा रहा है।”
हमास को दो टूक संदेश
ट्रंप ने कहा कि हमास का निरस्त्रीकरण किसी समझौते का विषय नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर हमास हथियार छोड़ने पर सहमत नहीं होता, तो उन्हें उड़ा दिया जाएगा।”ट्रंप द्वारा प्रस्तावित गाजा पीस बोर्ड गाजा में युद्धविराम लागू करने, पुनर्निर्माणऔर सुरक्षा समन्वय की निगरानी के लिए एक तंत्र के रूप में काम करेगा। इसके साथ ही भविष्य में क्षेत्र से बाहर के संघर्षों को संबोधित करने के लिए भी इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
साइनिंग सेरेमनी के दौरान ट्रंप के साथ बहरीन-मोरक्को के नेता और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव भी मंच पर मौजूद थे। ट्रंप ने ऐलान किया कि वह बोर्ड ऑफ पीस के प्रारंभिक अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। गाजा पीस बोर्ड की शुरुआत और हमास को दी गई धमकी को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस तेज़ हो गई है क्या यह शांति की पहल है या दबाव की नई रणनीति, इस पर दुनिया की नजर टिकी है।