सीजफायर उल्लंघन के बाद इजराइल के लिए अमेरिका का सुरक्षा महाकवच तैयार, विमानवाहक पोत 'फोर्ड' पहुंचा मोर्चे पर

Edited By Updated: 24 Jun, 2025 05:41 PM

us carrier strike group scheduled for deployment in west asia

अमेरिका का अत्याधुनिक विमानवाहक पोत अपनी नियमित निर्धारित तैनाती के लिए मंगलवार को वर्जीनिया से रवाना हुआ। यह पोत इजराइल के निकटवर्ती क्षेत्र में तैनात किया जा सकता...

Washington: अमेरिका का अत्याधुनिक विमानवाहक पोत अपनी नियमित निर्धारित तैनाती के लिए मंगलवार को वर्जीनिया से रवाना हुआ। यह पोत इजराइल के निकटवर्ती क्षेत्र में तैनात किया जा सकता है। अमेरिका पहले से ही ‘यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड' को तैनात करने की योजना बना रहा था। इराक में परमाणु कार्यक्रमों को नष्ट करने के इजराइल के लक्ष्य का समर्थन करने के लिए अमेरिका ने रविवार को ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिकी युद्धक विमानों से बमबारी की थी जिसके जवाब में ईरान ने भी सोमवार को कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले किए।


 ये भी पढ़ेंः-ट्रंप की अपील हवा में ! संघर्षविराम के बाद भी गरजे इरानी मिसाइल, इजराइल बोला-अब खैर नहीं...‘‘कांप उठेगा तेहरान ''

हालांकि बाद में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि इजराइल और ईरान 24 घंटे में चरणबद्ध तरीके से ‘‘पूर्ण संघर्ष विराम'' के लिए सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट कर कहा कि इस संघर्ष विराम से युद्ध का आधिकारिक रूप से अंत हो जाएगा। ‘फोर्ड' इजराइल के भूमध्य सागर तट सहित समुद्री जल क्षेत्र में तैनात ‘यूरोपियन थिएटर कमान' के लिए कार्य करेगा।


 ये भी पढ़ेंः- 3 देशों ने ईरान को अमेरिका-इजराइल के खिलाफ खूब भड़काया, कहा-"हमलों का परमाणु हथियारों से दो जवाब"

 

इस विमानवाहक पोत और अन्य युद्धक पोतों की मौजूदगी ट्रंप को पश्चिम एशिया में अन्य विमानवाहक पोत का विकल्प प्रदान करेगी। ईरान के हमलों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए अमेरिका, इजराइल में और उसके आस पास सैन्य विमानों और युद्धपोतों को भेज रहा है। नॉरफॉक में देश के सबसे बड़े नौसेना अड्डे से मंगलवार सुबह करीब 4,500 नौसैनिक रवाना होंगे। विमानवाहक पोत में गाइडेड मिसाइल विध्वंसक और कई लड़ाकू विमान शामिल हैं।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!