Edited By Tanuja,Updated: 12 Sep, 2023 11:16 AM

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अपनी स्पैशल ट्रेन पर रूस के लिए निकल चुके हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किम जोंग उन से मिलने की...
वाशिंगटनः उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अपनी स्पैशल ट्रेन पर रूस के लिए निकल चुके हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किम जोंग उन से मिलने की तैयारी कर रहे हैं और इस दौरान दोनों के बीच एक बड़ी हथियार डील होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच अमेरिका ने धमकी दी है कि अगर उत्तर कोरिया यूक्रेन में युद्ध के लिए मास्को को हथियार प्रदान करता है तो वह मौजूदा प्रतिबंधों को "आक्रामक" रूप से लागू करेगा और नए प्रतिबंध लगाएगा।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को कहा कि अमेरिका यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान में मदद करने वाली संस्थाओं को "जवाबदेह ठहराना" जारी रखेगा। मिलर ने संवाददाताओं से कहा, "मैं दोनों देशों को याद दिलाऊंगा कि उत्तर कोरिया से रूस को हथियारों का कोई भी हस्तांतरण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन होगा।" उन्होंने कहा कि "बेशक, हमने रूस के युद्ध प्रयासों को वित्त पोषित करने वाली संस्थाओं के खिलाफ अपने प्रतिबंधों को आक्रामक रूप से लागू किया है, और हम उन प्रतिबंधों को लागू करना जारी रखेंगे और यदि उचित हुआ तो नए प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं करेंगे।"
उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि अमेरिका उत्तर कोरिया, रूस या दोनों पर जुर्माना लगाएगा या नहीं, उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थिति पर नजर रख रहा है और "अटकल लगाने से पहले इंतजार करेगा कि बैठक का नतीजा क्या होगा"। बता दें कि रूस और उत्तर कोरिया दोनों पहले से ही भारी अमेरिकी प्रतिबंधों के अधीन हैं। मॉस्को और प्योंगयांग ने पुष्टि की है कि पुतिन और किम आने वाले दिनों में मिलने वाले हैं।