दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 महीनों तक रद्द रहेंगी 114 डेली फ्लाइट्स, जानिए क्या है वजह

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jun, 2025 05:15 PM

114 daily flights will be canceled at delhi airport for 3 months

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने घोषणा की है कि 15 जून से 15 सितंबर तक रनवे RW 10/28 के अपग्रेड के कारण 114 दैनिक उड़ानें रद्द की जाएंगी। DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार के अनुसार, यह अपग्रेड इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को CAT...

नेशनल डेस्क: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने घोषणा की है कि 15 जून से 15 सितंबर तक रनवे RW 10/28 के अपग्रेड के कारण 114 दैनिक उड़ानें रद्द की जाएंगी। DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार के अनुसार, यह अपग्रेड इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को CAT III-B मानकों के अनुरूप उन्नत करने के लिए किया जा रहा है, ताकि कोहरे जैसे खराब मौसम में भी सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित हो सके।

 200 उड़ानों पर पड़ेगा असर
विदेह कुमार ने बताया कि इस दौरान कुल 200 उड़ानों पर असर पड़ेगा, जिनमें से 114 उड़ानें पूरी तरह से रद्द होंगी और बाकी 86 उड़ानें कम समय के लिए संचालित होंगी। रनवे सितंबर के मध्य तक फिर से खुल जाएगा, लेकिन ILS अपग्रेड का कार्य नवंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे सर्दियों के मौसम में उड़ानों की देरी और रद्दीकरण की समस्या में कमी आएगी।
PunjabKesari
दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिदिन लगभग 1,450 उड़ानें संचालित होती हैं। अपग्रेड के दौरान रनवे की क्षमता घटकर प्रति घंटे 32 उड़ानें रह जाएगी, जिससे मुंबई, पटना जैसे व्यस्त मार्ग प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि यह कार्रवाई कम यात्रा के समय में की जा रही है ताकि त्योहारों के मौसम में यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।

जयपुरियार ने कहा कि यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन यह अपग्रेड लंबी अवधि में बेहतर सेवा और अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि सभी शेड्यूल परिवर्तनों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के साथ समन्वयित किया गया है। इस उन्नयन के बाद दिल्ली एयरपोर्ट सर्दियों में घने कोहरे और कम दृश्यता जैसी स्थितियों में भी उड़ान संचालन बेहतर तरीके से कर सकेगा, जिससे देरी और रद्दीकरण में उल्लेखनीय कमी आएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!