नमाज के लिए मिलने वाला 30 मिनट का ब्रेक खत्म, धनखड़ ने बदला राज्य सभा का नियम

Edited By Yaspal,Updated: 10 Dec, 2023 10:20 PM

30 minute break for namaz ended dhankhar changed the rule of rajya sabha

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र के दौरान हर शुक्रवार को नमाज के लिए मिलने वाले आधे घंटे के ब्रेक को राज्यसभा में खत्म कर दिया गया है

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र के दौरान हर शुक्रवार को नमाज के लिए मिलने वाले आधे घंटे के ब्रेक को राज्यसभा में खत्म कर दिया गया है। यह व्यवस्था राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी है। उन्होंन  इसे संबंधित नियमों में भी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा में शुक्रवार को लंच के बाद दोपहर 2 बजे सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो डीएमके सांसद तिरुची शिवा ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार को बैठक दोपहर 2.30 बजे शुरू होती थी। इस बार यह 2 बजे शुरू कर दी गई है। इसके समय में बदलाव कब किया गया। ये बदलाव क्यों हुआ? इसके बारे में सदस्य क्यों नहीं जानते?


इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “'माननीय सदस्यगण, यह बदलाव आज से नहीं है बल्कि एक साल पहले से शुरू हो चुका है।' उन्होंने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही संसद के अंग हैं। राज्यसभा की तरह लोकसभा में सभी वर्गों और समुदायों के लोग हैं। इसके बावजूद लोकसभा की बैठक बाकी दिनों की तरह हर शुक्रवार को भी दोपहर 2 बजे शुरू हो जाती है। लिहाजा दोनों सदनों में एकरूपता लाने के लिए इस बारे में पहले ही राज्यसभा में नियम बना दिया गया था। यह कोई पहली बार नहीं है।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!