Indian Railway Food Price Hike: रेल यात्रियों की जेब पर पड़ेगा भार! स्टेशन पर खाने-पीने की 60 चीजें हुईं महंगी, जानें नई कीमतें

Edited By Updated: 18 Apr, 2025 01:34 PM

60 food items became expensive at the station know the new prices

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और स्टेशन पर समोसे, कचौड़ी या चाय जैसी चीजें खाना पसंद करते हैं तो अब आपको जेब ज़रा और ढीली करनी पड़ेगी। उत्तर मध्य रेलवे ने अपने स्टेशनों पर मिलने वाले 60 खानपान आइटमों के दाम बढ़ा दिए हैं।

नेशनल डेस्क: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और स्टेशन पर समोसे, कचौड़ी या चाय जैसी चीजें खाना पसंद करते हैं तो अब आपको जेब ज़रा और ढीली करनी पड़ेगी। उत्तर मध्य रेलवे ने अपने स्टेशनों पर मिलने वाले 60 खानपान आइटमों के दाम बढ़ा दिए हैं।

अब 16 की जगह 20 में मिलेंगे 2 समोसे

रेलवे द्वारा जारी नई रेट लिस्ट में बताया गया है कि अब 2 समोसे 20 रुपये में मिलेंगे, जो पहले 16 रुपये में मिलते थे। इसी तरह कचौड़ी का दाम 12 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है। यह बदलाव अलाकार्ट (à la carte) आइटमों के लिए किया गया है यानी स्टेशन पर ताजा बनाकर बिकने वाले खाने-पीने की चीजें महंगी हो गई हैं।

PunjabKesari

जन आहार केंद्र और स्टाल्स पर लागू होंगे नए रेट

रेलवे ने यह नई रेट लिस्ट अपने सभी जन आहार केंद्र, रिफ्रेशमेंट रूम और स्टाल्स पर लागू कर दी है। मतलब अब हर जगह एक समान बढ़े हुए दामों पर ही खानपान मिलेगा। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो सफर के दौरान स्टेशन पर रुककर नाश्ता करते हैं।

स्टेशन पर सुविधाएं अधूरी, एस्केलेटर भी बंद

वहीं दूसरी ओर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की हालत भी संतोषजनक नहीं है। करीब 2 साल से अधिक समय बीतने के बावजूद स्टेशन का केवल 55 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। रेलवे ने पुराने 36 सीढ़ियों वाले फुटओवर ब्रिज (FOB) को हटाकर 64 सीढ़ियों वाला नया ब्रिज बनाया है और उसके साथ एस्केलेटर भी लगाया गया, लेकिन वो भी खराब पड़ा है।

सेंसर खराब, इसलिए एस्केलेटर भी ठप

जानसन कंपनी द्वारा लगाए गए इस एस्केलेटर का सेंसर खराब हो गया है जो हलचल पकड़ने पर ही मशीन को ऑन करता है। अब इसे बचाने के लिए पूरा एस्केलेटर ही बंद कर दिया गया है। योजना के अनुसार स्टेशन पर कुल 19 एस्केलेटर और 21 लिफ्ट लगाई जानी हैं, लेकिन काम की धीमी रफ्तार के चलते यात्रियों को अभी तक इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!