कानपुर देहात में गद्दा फोम फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Edited By Updated: 22 Sep, 2024 12:40 PM

a terrible fire broke out in a mattress foam factory in kanpur countryside

कानपुर में एक गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा रानिया क्षेत्र में स्थित एक फोम गद्दे की फैक्ट्री में हुआ, जहां रात की शिफ्ट के दौरान लगभग 15 कर्मचारी काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग एक...

कानपुर : कानपुर में एक गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है। यह दुखद घटना रानिया क्षेत्र में स्थित एक फोम गद्दे की फैक्ट्री में हुई, जहां रात की शिफ्ट के दौरान लगभग 15 कर्मचारी काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग एक मशीन से चिंगारी निकलने के बाद भड़की। इस हादसे में तीन लोग मौके पर ही जान गंवा बैठे, जबकि अन्य तीन की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हुई। यह घटना सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर करती है, और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भारत का एक ऐसा गांव जहां मर्द करते हैं 2 शादियां, सगी बहनों की तरह रहती हैं सौतनें

आपको बता दें कि इस दुर्घटना में तीन लोग मौके पर ही दम तोड़ गए, जबकि एक व्यक्ति की कानपुर में इलाज के दौरान और दो अन्य की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हुई।

कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि फैक्ट्री के तीन निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि चूंकि पीड़ितों की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई थी, इसलिए फायर विभाग की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। यह मामला सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही की ओर इशारा करता है, जिसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!