Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 May, 2025 07:28 PM

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मछली शहर थाना एवं विकासखंड के भाटा डीह और पूराफगूई गांव में रविवार को बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि रिश्ते में लगने वाले भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गए।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मछली शहर थाना एवं विकासखंड के भाटा डीह और पूराफगूई गांव में रविवार को बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि रिश्ते में लगने वाले भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गए। चिकित्सक ने लड़के को जिला अस्पताल रेफर किया गया जबकि लड़की का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहां किया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में मछली शहर थाना एवं विकासखंड के पुराफगुई गांव निवासी उमाशंकर पटेल का पुत्र आयुष पटेल (12) और पट्टीदार उदय राज की पुत्री ज्योति (17) गोबर की उपरियों को भीगने से बचाने के लिए घर से बाहर एकत्रित कर रहे थे, तभी उनसे थोड़ी दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों मूछिर्त हो गए और अस्पताल में उपचार के बाद भी दोनों को आंख से दिखाई नहीं पड़ रहा था।
चिकित्सक ने आयुष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि ज्योति का उपचार नगर में ही किया जा रहा है।इसी तरह भाटा डीह गांव में बिजली गिरने से शीला पटेल (32)पत्नी राम आजीवन पटेल की मौत हो गई।